कर्ज लिया 1 लाख का और नोटिस 31 लाख रुपए की
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के 497 किसानों को बैंकों ने भेजी नोटिस

* आज लोक अदालत में किसानों की भारी भीड, जताया तीव्र रोष
नांदगांव खंडेश्वर (अमरावती)/दि.22 –महाराष्ट्र बैंक माहुली चोर की शाखा ने तहसील के 497 किसानों को मनमाने तरीके से कर्ज अदा करने बाबत नोटिस भेज दिया. अनेक किसान ऐसे है जिन्होंने केवल 1 लाख रुपए कर्ज लिया और उन्हें 31 लाख रुपए अदा करने का नोटिस दिया गया. तहसील के ऐसे सैकडों किसान आज नांदगांव तहसील कार्यालय में आयोजित लोक अदालत में पहुंचे और अधिकारियों को आडे हाथों लेते हुए अपना रोष व्यक्त किया.
वर्तमान में मार्च एंडिंग का महिना जारी है. ऐसे में सभी तरफ बकाया वसूली का काम शुरु रहता है. बैंकों द्वारा किसानों से भी वसूली की जा रही है. लेकिन नांदगांव खंडेश्वर तहसील की महाराष्ट्र बैंक की माहुली चोर शाखा का अफलातून कारोबार प्रकाश में आया है. महाराष्ट्र बैंक की इस शाखा से नांदगांव खंडेश्वर तहसील के बकाया कर्जदार 497 किसानों को कर्ज अदा करने बाबत नोटिस भेजे गये है. इनमें किसी किसान ने 1 लाख रुपए का कर्ज लिया है, तो उन्हें 31 लाख रुपए का नोटिस दिया गया है. कल्पना सावटे नामक महिला किसान को 34 लाख रुपए का नोटिस, संजय माहुलकर नामक किसान ने केवल 50 हजार रुपए कर्ज लिया है. लेकिन उन्हें साढे 3 लाख रुपए का नोटिस दिया गया है. ऐसे अनेक किसान है, जिन्होंने कर्ज अल्प मात्रा में लिया है लेकिन उन्हें नोटिस लाखों रुपए के भेजे गये है. बैंक के इस अफलातून कामकाज की बात प्रकाश में आने के बाद आज नांदगांव खंडेश्वर तहसील कार्यालय में आयोजित लोक अदालत ने सैकडों किसान उन्हें प्राप्त हुई नोटिस और आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचे. इन संतप्त किसानों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को आडे हाथों लिया. उनका कहना था कि, आगामी बुआई सत्र के लिए उन्हें बैंकों से कर्ज लेना है, लेकिन बैंक व्यवस्थापन इस तरह के कारनामे कर किसानों के साथ धोखाधडी कर रही है. माहुली चोर की महाराष्ट्र बैंक शाखा की लापरवाह कार्यप्रणाली की जांच होनी चाहिए, ऐसा इन किसानों का कहना था. तब वहां उपस्थित संबंधित बैंक शाखा के मैनेजर निखिल खानंदे ने प्रिंट मिस्टेक रहने की बात करते हुए किसानों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही.
* प्रिंटींग मिस्टेक से हुई गलती
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के किसानों को बकाया कर्ज वसूली बाबत भेजी गई नोटिस में प्रिंटींग मिस्टेक के कारण गलत आंकडे आये है. उसमें निश्चित रुप से सुधार किया जाएगा. किसानों को इस नोटिस को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है.
– निखिल खानंदे, बैंक व्यवस्थापक,
माहुली चोर, महाराष्ट्र बैंक शाखा.