अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जाली दस्तावेजों के जरिए कार खरीदने उठाया 40 लाख का कर्ज

महाराष्ट्र बैंक ने फॉर्च्यूनर कार को कर लिया जब्त

अमरावती/दि.2 – स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से नई फॉर्च्यूनर कार खरीदने हेतु श्रीकृष्ण आवटे (सिपना कॉलेज के पास, राजेंद्र नगर) ने कर्ज हेतु आवेदन करते हुए 40 लाख रुपयों का कर्ज मंजूर करवाया और कर्ज मिलने के बाद फॉर्च्यूनर कार भी खरीदी. लेकिन इसी दौरान यह जानकारी सामने आयी कि, वर्ष 2008 से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाताधारक रहने वाले सुधीर आवटे द्वारा कार खरीदने हेतु कर्ज लेने के लिए बैंक को फर्जी दस्तावेज दिये गये है. इस जानकारी के सामने आते ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीजींग अधिकारी द्वारा उक्त कार को सीज करते हुए बैंक के गोदाम में जमा करवा दिया गया.
इसके साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र के डेप्यूटी झोनल मैनेजर हिमांशू लभाते द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस थाने मेें शिकायत भी दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने श्रीकृष्ण आवटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 336 (3) व 340 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button