अमरावतीमहाराष्ट्र

विविध प्रजाति के पौधे लगाकर संवर्धन की ली जिम्मेदारी

लायंन्स क्लब ऑफ प्रीमियम व समर्पण संस्था का उपक्रम

अमरावतीे/दि.22-‘समर्पण’ एक सामाजिक संगठन है जो महिला सशक्तिकरण और पुनर्वास के लिए एक साथ आया है और पिछले 16 वर्षों से विभिन्न स्तरों पर काम कर रहा है. जीवन में कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे युवाओं को जोड़ना, अच्छा काम कर रही संस्था के काम को समाज में लाना और उनके काम के लिए समर्थन जुटाना, उस असाधारण व्यक्तित्व के काम को उजागर करना जो उल्लेखनीय काम कर रहे हैं. समर्पण प्रतिष्ठान, मालधुर,मोझरी, नागपुर रोड, लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम फैमिली की ओर से 5-8 फीट लंबे 350 मिश्रित फलदार पेड़ और अन्य पौधे रोपण के लिए मालधुर मोझरी में समर्पण संस्था को भेट दिए गए. लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम के मेंबर ने पौधारोपण कर संवर्धन की जिम्मेदारी ली. इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेन्द्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे, रतनदीप सिंघ बग्गा, आशीष पेटे, संजय देशमुख, तेजस अंबालकर,राज सिंघ छाबड़ा,रोहित खुराना, हर्षद जवारकर, डॉ रोहन देशमुख, प्रियेश भाई पोपट, पीयूष आडवाणी, प्रदीप खोले, सारंग राऊत, मंगेश भाऊ, शशि खत्री, पंजक छाबड़ा,रविश सरवैया उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button