अमरावती

तुअर को मिला रिकॉर्ड 12,141 रुपए का दाम

बाजार समिति में तुअर की आवक घटी

चना भी 6 हजार के सर्वाधिक स्तर पर
अमरावती /दि.2- इस समय किसानों के पास स्टॉक में रखी उपज नहीं रहने के चलते बाजार समिति मेें माल की आवक घट गई है. वहीं नई उपज आने में अभी 6 माह का समय शेष है. ऐसी स्थिति में मांग बढ जाने के चलते गत रोज तुअर को 12,141 रुपए तथा चने को 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला, जिसे अब तक के सर्वाधिक दाम कहा जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष हुई अतिवृष्टि के चलते 50 हजार हेक्टेअर क्षेत्र में तुअर की फसल का नुकसान हुआ था. जिससे औसत उत्पादन में काफी हद तक कमी आयी थी. जिसके चलते तुअर के दामों में पहले ही थोडी तेजी थी. वहीं दामों में रहने वाली तेजी को देखते हुए और अधिक दरवृद्धि होने की संभावना को देखते हुए कई किसानों ने अपने पास तुअर का स्टॉक कर रखा था. जिन्होंने बढते दामों को देखते हुए अपनी-अपनी जरुरत व सुविधा के हिसाब से अपनी उपज को बेच दिया. वहीं अब किसानों के पास स्टॉक मेें तुअर लगभग खत्म हो गई है और लगभग सभी फसल मंडियों में तुअर की आवक काफी हद तक घट गई है. ऐसी स्थिति में मांग बढते ही तुअर के दामों में काफी अधिक उछाल आया है.
इससे उलट जारी सीजन के प्रारंभ में चने को 5,335 रुपए का गारंटी मूल्य भी नहीं मिला. ऐसे में खुले बाजार में निजी व्यापारियों द्बारा की जाने वाली किसानों की लूट को ध्यान में रखते हुए नाफेड के 16 केंद्रों के जरिए सरकारमान्य दरों पर साढे 5 लाख क्विंटल चने की खरीदी की गई. जिसके चलते किसानों के पास अब चने का स्टॉक नहीं बचा है. ऐसे में अब बाजार समिति में चने की आवक भी घट गई है. वहीं पर्व एवं त्यौहारों का सीजन रहने के चलते चने के दाम भी बढने शुरु हो गए है.
बॉक्स
* सभी दालों के फुटकर दाम बढे
विगत एक माह से तुअर के दाम प्रतिक्विंटल 11 हजार रुपए से उपर चल रहे है. जिसके चलते फुटकर बाजार में तुअर की दाल 140 से 150 रुपए प्रतिकिलो के स्तर पर बिकी. वहीं अब तुअर के दाम 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचने की वजह से तुअर के दाम 150 से 165 रुपए प्रतिक्विंटल के स्तर पर जा पहुंची है. इसी तरह दामों में इजाफा होने की वजह से चने की दाल भी प्रतिकिलो 10 से 20 रुपए की तेजी पर है.
बॉक्स
* तुअर के बाजार मूल्य (रुपए/क्विंटल)
19 अगस्त 10,600  से 11,300
23 अगस्त 10,500  से 11,250
25 अगस्त 10,500  से 11,000
28 अगस्त 10,500  से 11,399
30 अगस्त 10,700  से 11,525
01 सितंबर 11,500 से 12,141

Related Articles

Back to top button