
* सांस्कृतिक संध्या में आयजी पोकले और अन्य अधिकारी पहुंचे
अमरावती/ दि. 9– आयुक्तालय वर्धापन दिवस उपलक्ष्य आयोजित रेजिंग डे समारोह का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गत रात कवायत मैदान पर शानदार समापन हुआ. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह से इसमें भाग लिया. कई अफसरान ने स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी जिसमें गीत संगीत और मीमिक्री का समावेश रहा. देर रात तक चली सांस्कृतिक संध्या का ठिठुरन के बीच पुलिस परिवारों ने आनंद लिया.
* पहुंचे आयजी पोकले
विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, वाशिम के एसपी, एसडीपीओ, एसपी ग्रामीण विशाल आनंद और अन्य अधिकारी पहुंचे थे. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने उनका स्वागत किया. उपरांत सभी अफसरान और परिजनों ने सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया. आर्केस्ट्रा का सुंदर आयोजन था. पुलिस दल के भी कई कर्मचारियों ने गीत गाकर आनंद लूटा. उसी प्रकार हास परिहास के भी प्रजेंटेशन हुए. कई प्रस्तुुतियों ने गुदगुदाया तो कई गीत संगीत ने उपस्थितों को मुग्ध किया.