अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

केएल की शरयू संभाग में अव्वल

कॉलेज का नतीजा शत प्रतिशत

* 33 छात्र-छात्राएं मेरिट में
* शानदार नतीजे की परंपरा कायम
अमरावती/ दि. 21- श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्बारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की कक्षा 12 वीं की वाणिज्य शाखा का परीक्षाफल पुन: शत प्रतिशत रहा. 33 विद्यार्थियों ने गुणवत्ता सूची में स्थान बनाया. 97. 83 % अंकों के साथ शरयू प्रसन्न मोहोड संभवत: संभाग में अव्वल रही है. 96.5 प्रतिशत के साथ निरंजन सुरेश गांजरे और मानव उज्वल टेकाडे द्बितीय, 96.17 % अंकों के साथ राघव पावन पुरोहित तृतीय स्थान पर रहा.
मेधावी विद्यार्थियों में अनुराग अजय लाहोटी, मधुर सुभाष सावलकर, हिमांशी विनोद मुलानी, अनन्या प्रसाद संघई, ऋतुजा संजय महल्ले, भूमि विनोद उजवणे, इशिता विशाल सुरेखा, स्नेह विजय चव्हाण, मेघना अनिल बजाज, आदित्य विपुल दोशी, जिया अजय गंगवानी, देव अजय खंडेलवाल, ऋषि त्रिलोकचंद जांगीड, भार्गवी मनोज महाजन, महेक नितीन भट्टड, सिध्देश राधेश्याम सोनी, प्रीयल सचिन लढढा, चारूल राकेश खंडेलवाल, कनक श्याम शर्मा, दिशा गिरीश अग्रवाल, आरूषी सुरेंद्र शुक्ला, सौम्य परेश शाह, महक श्याम तोष्णीवाल, शिवेंद्र शरद तिवारी, अथर्व अतुल देशमुख, मधुरे श्री प्रकाश सोनी, सार्थक मुकेश दुबे, कुशल प्रशांत गोफणे का समावेश है.
संस्थाध्यक्ष बसंतबाबू मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, सहसचिव मोहन कलंत्री, हिसाब निरीक्षक धीरेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी के सभी सदस्य, प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया और सभी प्राध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

* सभी उत्तीर्ण, 33 मेरिट में
महाविद्यालय के सभी 294 छात्र- छात्राएं अच्छे नंबरों से पास हुए हैं. उसी प्रकार 33 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर गत अनेक वर्षो की प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त करने की गौरवशाली परंपरा कायम रखी है.

Related Articles

Back to top button