अमरावती की समृध्दी मूंधडा रही संभाग में टॉपर
वाणिज्य शाखा से संभाग सहित विदर्भ में किया टॉप
* विज्ञान शाखा से नीरज ककरानिया व अंशुल शेलोकार रहे अव्वल
* गोंदिया का अमन अग्रवाल रहा विदर्भ का टॉपर
अमरावती/नागपुर/दि.9– गत रोज राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 12 वीं के नतीजों में अमरावती की समृध्दी राजेश मूंधडा ने 98 फीसद अंक हासिल करते हुए समूचे संभाग में अव्वल स्थान हासिल किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, अब तक कक्षा 12 वीं के अव्वल स्थान पर विज्ञान शाखा का ही कब्जा रहा करता था. किंतु इस वर्ष पहली बार समृध्दी मूंधडा के रूप में अव्वल स्थान पर वाणिज्य शाखा का कब्जा हुआ है और वाणिज्य शाखा की समृध्दी मूंधडा ने सबसे अव्वल स्थान प्राप्त करते हुए कक्षा 12 वीं की परीक्षा में एक नया ट्रेंड स्थापित किया है. वहीं विज्ञान शाखा से अमरावती के ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के छात्र नीरज ककरानिया तथा धामणगांव रेल्वे स्थित सेफला ज्युनियर कॉलेज के अंशुल शेलोकार ने 97.17 फीसद अंक हासिल करते हुए संयुक्त रूप से संभाग में दूसरा स्थान हासिल किया है. ये दोनों ही छात्र अमरावती संभाग में विज्ञान शाखा से टॉपर रहे. जबकि गोंदिया जिले अर्जूनी मोरगांव निवासी अमन रमेशचंद्र अग्रवाल ने विज्ञान शाखा से 99 फीसद अंक हासिल करते हुए नागपुर संभाग सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में टॉपर बनने का बहुमान हासिल किया है.
* सीए बनना चाहती है समृध्दी
ख्यातनाम कर सलाहकार एड. राजेश मूंधडा की सुपुत्री समृध्दी मूंधडा अपने दादाजी सीए राधावल्लभजी मूंधडा को अपने लिए प्रेरणा स्थान व आदर्श मानती है और आगे चलकर खुद भी चार्टर्ड अकाउंटंट बनना चाहती है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व दादाजी के साथ ही अपने शिक्षकों को देते हुए समृध्दी मूंधडा ने बताया कि, वह रोजाना तीन से चार घंटे नियमित तौर पर पढाई किया करती थी. साथ ही उसे निजी कोचिंग व टेस्ट सिरीज का भी अच्छा-खासा फायदा हुआ.
बॉक्स, फोटो लोकमत
* नीरज बनना चाहता है डॉक्टर
अमरावती संभाग में विज्ञान शाखा से टॉपर रहनेवाला नीरज ककरानिया अपने दादा मोतीलालजी ककरानिया की इच्छा के अनुसार डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना चाहता है. विशेष उल्लेखनीय है कि, कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 97.17 फीसद अंक हासिल करनेवाले नीरज ककरानिया ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में भी 97 फीसद अंक हासिल किये थे. नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है.
* सैन्य अधिकारी बनने की चाहत है अंशूल की
धामणगांव रेल्वे के न्यू राठी नगर परिसर निवासी अंशूल शेलोकार ने भी विज्ञान शाखा से कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 97.17 फीसद अंक हासिल करते हुए संभाग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और वह विज्ञान शाखा से टॉपर रहा है. अंशूल के पिता उमेश शेलोकार शिक्षक है. वहीं उसकी माता स्मिता शेलोकार गृहिणी है. अंशूल आगे चलकर भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देशसेवा करना चाहता है. अंशूल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित सेफला कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश चांडक व अपने प्राध्यापकों को दिया है.
– विज्ञान शाखा से 99 फीसद अंक हासिल करते हुए नागपुर शिक्षा बोर्ड सहित समूचे विदर्भ में अव्वल रहे गोंदिया निवासी अमन रमेशचंद्र अग्रवाल का मुंह मीठा कराते हुए उसके दादाजी फलचंद अग्र्रवाल तथा परिजन.
– अमरावती संभाग में विज्ञान शाखा से टॉपर रहनेवाले नीरज ककरानिया अपने परिजनों के साथ हर्षित मुद्रा में.
– धामणगांव रेल्वे निवासी अंशुल शेलोकार को पेडा खिलाकर खुशी मनाते उसके माता-पिता स्मिता व उमेश शेलोकार.
– वाणिज्य शाखा के साथ ही अमरावती शिक्षा बोर्ड में 98 फीसद अंकों के साथ सबसे अव्वल स्थान हासिल करनेवाली समृध्दी मूंधडा की उपलब्धि पर खुशी मनाते उसके माता-पिता.