अमरावती

दो माह में 8 तहसीलों में हुई मूसलाधार बारिश

जुलाई में हुई अधिक बरसात से खेती का नुकसान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – जून व जुलाई माह में जिले की आठ तहसीलों में मूसलाधार बारिश हुई है. जिले में अपेक्षित बारिश की तुलना में 101 प्रतिशत बरसात होने के साथ ही 98 प्रतिशत बुआई हो चुकी है.
जिले की चौदह तहसीलों में जून व जुलाई इन दो माह में 423 मि.मि. बारिश दर्ज की गई है. लेकिन प्रत्यक्ष रुप से इससे भी अधिक बारिश होने के साथ ही 427 मि.मि. अधिक बारिश हुई है. इसमें भी जुलाई की बारिश का प्रमाण अधिक होने के साथ ही खेती का भी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है.
आठ तहसीलों में इन दो महीनों में अधिक बारिश हुई है. 100 प्रतिशत से भी अधिक पैमाने पर इन तहसीलों में मेघ बरसे है. इसमें प्रमुख रुप से भातकुली(117प्र.श.),नांदगांव खंडेश्वर (118 प्र.श.), चांदूर रेल्वे (130 प्र.श.),तिवसा (102 प्र.श.),वरुड (106 प्र.श.), दर्यापुर (160 प्र.श.), अंजनगांवसुर्जी (167 प्र.श.) व चांदूरबाजार (116 प्र.श.) इन तहसीलों का समावेश है. वहीं सर्वाधिक बारिश के मेलघाट के चिखलदरा व धारणी इन दो तहसीलों की अपेक्षित बारिश की तुलना में कमी है. धारणी तहसील में 86 व चिखलदरा तहसील में 72 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई. विेशेष बात यह है कि बरसात का प्रकोप इन्हीं तहसीलों में था व नुकसान भी हुआ.
अमरावती तहसील में 88 प्रतिशत व मोर्शी 92, अचलपुर 98 व धामणगांव रेल्वे तहसील में 89 प्रतिशत बारिश का प्रमाण रहा है.

  • बारिश की स्थिति (मि.मी.)

तहसील          पर्जन्य
धारणी           453.3
चिखलदरा      464.5
अमरावती      384.4
भातकुली        430.1
नांदगांव खं.    472.6
चांदुर रेल्वे      482.9
तिवसा           340.1
मोर्शी            355.3
वरुड             428.3
दर्यापुर          472.3
अंजनगांव      507.5
अचलपुर        401.1
चांदूरबाजार    379.6
धामणगांव     430.7

  • संततधार का 710 परिवारों को फटका

सरकार से तुरंत सानुग्रह अनुदान
जुलाई माह की संततधार बारिश से नुकसानग्रस्त गांवों के लिए सरकार से सानुग्रह अनुदान की मांग की गई है. 25 गांवों के 710 परिवारों को इस बारिश का फटका बैठा है वहीं उनके घर भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. उन्हें प्रत्येकी पांच हजार रुपए मदद दी जाएगी. जुलाई माह की 9 व 10 तारीख को जिले में मूसलाधार बारिश हुई थी. इसमें 6 तहसीलों के 25 गांवों के 710 परिवारों का नुकसान हुआ है. कुछ घर पूरी तरह तो कुछ अंशतः बाधित हुए. उन्हें तुरंत मदद घोषित की गई. जिलाधिकारी स्तर पर ही इस मदद की घोषणा होती है. सर्वाधिक नुकसान भातकुली तहसील में दर्ज किया गया है. इस तहसील के सात गांवों के 383 परिवारों का नुकसान हुआ. इसके साथ ही अंजनगांव सुर्जी 125, दर्यापुर 110, अमरावती 90, चिखलदरा व अचलपुर तहसील के एक परिवार का समावेश है. कुल 710 परिवारों को सानुग्रह अनुदान दिया जाएगा. बर्तन,कपड़े सहित आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने के लिए पांच हजार रुपए अनुदान मिलने के साथ ही जिला प्रशासन व्दारा इसके लिए 35 लाख 50 हजार रुपए की मांग सरकार से की है.

Related Articles

Back to top button