कछुआ तस्करी का मामला अदालत में दोनों आरोपियों का सशर्त जमानत पर छोडा
पंचवटी चौक पर तस्करी करते समय 13 कछुएं बरामद किए गए थे.
प्रतिनिधि/ दि.28
अमरावती – हाल ही में बीते शुक्रवार की रात इंडियन रुडफ टरटल प्रजाति के कछुए की तस्करी करते समय गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 कछुएं बरामद किए थे. कल दोनों की पुलिस कस्टडी की समयावधि समाप्त होने पर अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत पर रिहा करने के आदेश दिये है.
निशांत भरतलाल जयस्वाल (नागपुर) व सार्थक लक्ष्मण भांडे (खरय्या नगर अमरावती) यह दोनों गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोडे गए आरोपियों का नाम है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से अमरावती शहर में पिछले कई दिनों से कछुएं लाकर उनकी तस्करी की जा रही है, ऐसी जानकारी पिपल्स फॉर एनीमल्स के सदस्यों को मिली तब उन्होंने कछुएं खरीदने के बहाने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पंचवटी चौक बुलाया था. इस दोैरान संस्था के सदस्यों ने वन अधिकारियों को उसकी जानकारी दे दी थी. निर्धारित समय पर सौदा करते समय वन विभाग की टीम ने दोनों कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश के बाद उन्हें 27 जुलाई याने दो दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए गए. इस दौरान आरोपियों ने वन अधिकारियों को बताया कि वे मध्यप्रदेश से कछुएं लाकर अमरावती में बेचते है, उनके तार भोपाल के किसी व्यक्ति से जुडे होने की बात भी उजागर हुई. पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद दोनों आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया गया. इस समय आरोपियों की ओर से एड. कोमल खाजोने ने अदालत में दलीले रखते हुए जमानत की मांग की. आखिर अदालत ने दोनों को सशर्त पर जमानत पर छोडने के आदेश दिये. इस समय एड. कोमला खाजोने को सहयोगी गजानन मनोहरे, प्राची सातपुते, रुपाली काले ने सहयोग किया.