अमरावतीमहाराष्ट्र

शादी का झांसा देकर महिला पर अत्याचार

कुर्‍हा थाने में मामला हुआ दर्ज

अमरावती/दि.1– कुर्‍हा पुलिस थाने में एक 37 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि, मार्डी में रहने वाले प्रज्वल राजेंद्र वानखडे (30) ने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये. साथ ही जब उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुुरु किया, तो उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी. महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कुर्‍हा पुलिस ने प्रज्वल वानखडे के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) (एन), 323 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसके साथ शारीरिक शोषण और मारपीट की घटना अमरावती के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिहायशी इलाके में घटित हुई थी. ऐसे में कुर्‍हा पुलिस द्वारा इस मामले को राजापेठ पुलिस के पास वर्ग किया जा सकता है.

Back to top button