अमरावती

महिला का अपहरण कर एक पखवाडे तक टॉर्चर

सर्वस्व लूटने का प्रयास, बच्चों को जान से मार देने की दी गई धमकी

* अपहरण के बाद अलग-अलग शहरों में ले गया आरोपी, बेदम मारपीट भी की
* अहमदाबाद से जैसे-तैसे जान बचाकर अमरावती वापिस लौटी महिला
अमरावती/दि.12 – महिला को मिले बचत समूह के 2 लाख रुपए हड़प लेने के बाद उस महिला का अपहरण करते हुए उसे बाहर गांव ले जाया गया. जहां पर उसका मंगलसूत्र और अंगूठी छिनने के साथ ही उसका सर्वस्व लूटने का प्रयास भी किया गया.जिसके लिए महिला के दोनों बच्चों की गर्दन काटने की धमकी देते हुए महिला के साथ बेदम पिटाई की गई. यह सिलसिला करीब 15 दिनों तक चलता रहा और इस दौरान उक्त महिला को अमरावती से अकोला, धुलिया, उल्हासनगर, नालासोपारा व अहमदाबाद ले जाया गया. जिसके बाद आरोपी की नजर बचाकर पीडित महिला अहमदाबाद से जैसे-तैसे निकलकर नाशिक पहुंची और वहां से नागपुर होते हुए अमरावती वापिस लौटी. पश्चात उसने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने सागर चंदूमल रोढा (34, रामपुरी कैंप, मिठ्ठू चक्की की गली अमरावती) नामक आरोपी के खिलाफ दफा 392 ,354, 323, 504, 506 ब के तहत लूटपाट, मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.
पीडित महिला द्बारा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह बचत समूह का काम करती है. आरोपी सागर के भाई संदीप ने बचत समूह के रुपए मांगे. डेढ़ वर्षों से अब तक दो लाख रुपए नहीं दिए. संदीप ने 20 हजार रुपए लौटाए. बाकी रुपए 5 हजार रुपए प्रतिमाह देने का तय किया. आरोपी सागर ने महिला से कहा कि तूने हमारी समाज में बदनामी की है. मैं तुझे नहीं छोडूंगा. तेरे रिश्तेदार और बच्चों को भी नहीं छोडूंगा. ऐसी धमकी लगातार देता था. महिला ने यह बात किसी को नहीं बताई. इसके बाद आरोपी ने महिला को फोन पर बुलाया. महिला जब गई तो उसे ऑटो में बिठाया और उसका सिमकार्ड तोड़ कर फेंक दिया. मोबाइल खुद के पास रख लिया. इसके बाद बडनेरा बस स्टैंड पर ले जाकर वहां से अकोला के लिए रवाना हुए. अकोला पहुंचने के बाद आरोपी महिला को लेकर धुले गया. बस स्टैंड के पास लॉज में ले गया वहां 5 से 6 घंटे रुके. महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि, इसके बाद उसे उल्लासनगर ले जाया गया. आरोपी ने महिला को उसके रिश्तेदार होने की बात बताई. महिला से उसका मंगलसूत्र मांगा. महिला ने वहां उसे अपना मंगलसूत्र दिया. आरोपी के दोस्त के साथ गाड़ी में नालासोपारा गए. इसके बाद महिला को अहमदाबाद ले गया. इधर महिला के रिश्तेदार ने महिला के लापता होने की पुलिस थाने में शिकायत दी. आरोपी को यह बात पता चली. इस दौरान महिला को अस्थमा की बीमारी होने के कारण उसे अस्थमा का अटैक आया था, जिसके कारण महिला को नींद लगी थी. दूसरे दिन सुबह के वक्त महिला उठी आरोपी सो रहा था. महिला ने अपना मोबाइल लिया और नासिक की ओर भाग निकली. फिर उसके रिश्तेदार के यहां नागपुर पहुंची. जबकि आरोपी ने महिला को उसके दोनों बच्चे का सिर काट डालने की धमकी दी. आरोपी ने महिला को प्रताड़ित करते हुए 13 ग्राम वजन का मंगलसूत्र, 2 ग्राम की अंगूठी जिसकी कीमत 60000 है, जबरदस्ती छीन लिया. गालियां देकर मारपीट की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.

Related Articles

Back to top button