अमरावतीमहाराष्ट्र

जान से मारने की धमकी देकर महिला पर अत्याचार

अमरावती /दि.21– धारणी थाना क्षेत्र में रहने वाली 45 वर्षीय विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर एक नराधम ने उस पर अत्याचार किया. यह घटना मंगलवार 18 मार्च की शाम धारणी थाना क्षेत्र में घटित हुई. इस प्रकरण में पीडित महिला की शिकायत पर धारणी पुलिस ने बुधवार 18 मार्च को मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम शिवलाल छोटेलाल धांडे (21) है.
जानकारी के मुताबिक पीडित महिला तहसील के एक गांव की यात्रा में बेटे के साथ दुपहिया पर गई थी. मंगलवार की शाम वह घर लौट रही थी, तब उसके हाथ में मिट्टी का मटका रहने से उसे बेटे की दुपहिया पर बैठकर जाना नहीं हुआ. इस कारण उसका बेटा दुपहिया से घर जाने के लिए रवाना हो गया, जबकि संबंधित महिला हाथ में मटका लेकर पैदल जा रही थी. बीच रास्ते में उसे शिवलाल मिला और उसके साथ चलने लगा. रास्ते से जाते समय उसने शरीर सुख की मांग की. इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी. पश्चात शिवलाल ने उस पर अत्याचार किया. कुछ समय बाद पीडिता का बेटा आता दिखाई देने पर शिवलाल वहां से भाग गया. पश्चात महिला ने धारणी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button