अमरावती – /दि.17 गाडगे नगर थाना अंतर्गत विवाहिता की दहेज के लिए प्रताडना का केस सामने आया हैं. शिकायत के अनुसार आर्य समाज मंदिर में विवाह के बाद भी ससुरालियों ने प्रताडना की. शिकायत में कहा गया कि, अनंत भारदे ने अपनी सास के सेवा निवृत्ति पर मिलने वाले 7 लाख रुपए और 4 लाख के गहने देने के बाद विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस ने आरोपी अनंत भारदे, मदन हाडोले, प्रवीण शिनकर, अतुल भारदे और 4 महिलाओं के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं.
* पीडिता से मारपीट
कहा जा रहा है कि, भारदे परिवार ने पीडिता और अनंत के विवाह का आरंभ में विरोध किया था. फिर यह विरोध कम हो गया. जबकि उसने ससुराल में आकर अपनी शिक्षा जारी रखी. जिससे पति अनंत उसे ताने मारता था. अनंत ने पीडिता के चरित्र पर संशय लेकर उसे शराब के नशे में गालिगलौच और मारपीट भी की. पीडिता की मां से प्लॉट खरीदने के नाम पर 7 लाख रुपए लेकर धोखाधडी भी की. पुलिस आगे जांच कर रही हैं.