नग्न कर किया अत्याचार, स्कू्र ड्राइवर से दांत उखाडे
शासकीय अनाज की तस्करी के विवाद पर कुख्यात राजा गौस की गुंडागर्दी

* मुख्यमंत्री के शहर में क्रूरता की हदे पार
नागपुर/दि.23 – शासकीय अनाज तस्करी के आर्थिक विवाद में कुख्यात राजा गौस की क्रूरता उजागर हुई है. गौस ने अपने व्यवसायी पार्टनर का ही अपहरण कर उसे निर्वस्त्र कर दिया. उस पर असहनीय अत्याचार का स्कू्र ड्राइवर से उसके दांत उखाडे. इस प्रकरण में पुलिस ने राजा गौस और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. अन्यों की तलाश जारी है.
पीडित पार्टनर का नाम मो. आरिफ मो. इब्राहिम अंसारी (53) है. जानकारी के मुताबिक मो. आरिफ और राजा गौस का शासकीय अनाज तस्कारी का व्यवसाय नंदनवन परिसर से चलता था. इस व्यवसाय में राजा गौस, वारीस अली और सलीम साजिद खान (48) ने निवेश किया था.पैसों के बंटवारे पर से राजा गौस का आरिफ के साथ विवाद शुरु था. इस विवाद में राजा गौस शिकायतकर्ता मो. आरिफ से 7 लाख रुपए की मांग कर रहा था. 18 मई की शाम राजा गौस अपने 8-10 साथियों के साथ वाठोडा परिसर के आरिफ के घर पहुंचा. वहां से उसने बंदूक की नोंक पर उसका अपहरण कर लिया और नंदनवन थाना क्षेत्र में आने वाले उसके ही अनाज गोदाम में ले गया. वहां आरिफ को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारपीट की गई. पश्चात आरोपी उसे मानकापुर परिसर के एक मकान में ले गये. वहां पेड पर बांधकर पांच घंटे तक उस पर अमानवीय अत्याचार किया गया. आरोपी ने इस समय क्रूरता की सभी हदे पार कर दी. उन्होंने आरिफ के दांत स्कू्र ड्राइवर से उखाडे और लाठी से मारपीट की. इस अत्याचार व मारपीट के कारण वह बेहोशी की हालत में पहुंच गया. उसके बाद भी आरोपियों ने मलमूत्र उसके मूंह में डालने का प्रयास किया. आरोपियों ने उसके चेहरे पर लघुशंका भी की. यह अत्याचार लगातार पांच घंटे तक चलता रहा. आखिरकार देर रात को आरिफ को छोडा गया. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद भी आरिफ ने साहस कर वाठोडा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. वाठोडा पुलिस व क्राइम ब्रांच के दल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए छापा मारकर राजा गौस और उसके साथी सलीम खान उर्फ मामू को गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकरण में राजा गौस और उसके साथियों पर अपहरण, हत्या का प्रयास, अपराधिक साजिश रचना और अन्य संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये है. उसके अन्य साथियों की तलाश शुरु है.
* राजा गौस एक साल पूर्व ही कारागृह से छूटा
कुख्यात राजा गौस पर विविध संगीन मामलों सहित नागपुर की जेल तोडने की घटना का मामला दर्ज है. एक वर्ष पूर्व ही वह कारागृह से छुटा था. लेकिन अब फिर से उसने कू्ररता की सभी सीमाएं लांधने का कृत्य किया है.