जीवन भर सताई गई, उसे मृत्यु से मिली आजादी
अंजनगांव की घटना, पति की मृत्यु उपरांत लगा ली फांसी
अमरावती/दि.26– पति की अकाल मृत्यु पश्चात ससुरालियों व्दारा अभागी, सफेद पैर की और अन्य उलाहने से तंग आकर अंजनगांव सुर्जी में एक महिला ने फांसी लगा ली. उसकी आत्महत्या 21 अक्तूबर को उजागर हुई. उसके पति की मौत गत 5 अक्तूबर को हुई थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 22 वर्ष की संस्कृति का विवाह टांकनगर के रहनेवाले उत्कर्ष से 25 दिसंबर 2021 को हुआ. वह पति के घर आई. उत्कर्ष की तबीयत खराब रहने लगी. कीडनी की बीमारी के कारण उसे डायलिसीस करना पडता. गत 5 अक्तूबर को उत्कर्ष जग से विदा हो गया. जिसके बाद सास-ससुर व्दारा संस्कृति को ताने तेज हो गए. वे संस्कृति पर ही अपने बेटे की मौत का इलजाम लगाने लगे. उसे अभागी और न जाने क्या-क्या कहने लगे. संस्कृति को उसके माता-पिता के घर जाने विवश किया जाने लगा. संस्कृति ने अपनी मां को ससुराल में हो रहे अत्याचार के बारे में बताया. फिर गत 21 अक्तूबर को सुबह 10 बजे संस्कृति की फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर उसके माता-पिता को मिली. अंजनगांव ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया. पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का अपराध दर्ज किया है.