अमरावतीमहाराष्ट्र

धमकियों से त्रस्त होकर लगाई फांसी, सरपंच नामजद

अमरावती/दि.26– परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत येणी पांढरी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने गांव के सरपंच द्वारा आये दिन धमकी दिये जाने से त्रस्त होकर 24 फरवरी की रात 8 बजे के आसपास अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सूरजलाल शालिकराम पारस्कर के भाई के लिए धोतरखेडा ग्रामपंचायत से घरकुल मंजूर हुआ था तथा घरकुल का काम चल रहा था. जिसके पीछे ही ग्रामपंचायत की नाली स्थित है और नाली के पास संडास-बाथरुम का गड्डा खोदते समय ग्रामपंचायत के सरपंज मोहन माणिक आठवले ने इस निर्माणकार्य को अतिक्रमण में बताते हुए काम बंद करने का नोटीस दी. साथ ही 23 फरवरी को ग्रामपंचायत में बुलाकर अतिक्रमण करने के लिए पुलिस के हवाले कर देने की धमकी दी. जिससे सूरजलाल पारस्कर चिंता और तनाव का शिकार हो गये और इसी से त्रस्त होकर उन्होंने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में सूरजलाल परस्कार की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने सरपंच मोहन आठवले के खिलाफ भादंवि की धारा 306 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button