अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा प्रभाग रचना पर कुल 292 आपत्तियां

बेलपुरा प्रभाग को लेकर सर्वाधिक 126 आक्षेप

अमरावती/दि.17– महानगरपालिका के आगामी आम चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की गई संशोधित प्रभाग रचना को लेकर विगत 14 फरवरी तक कुल 292 आात्तियां व आक्षेप मनपा के निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुई है. जिसमें से सर्वाधिक 136 आपत्तियां व आक्षेप प्रभाग क्रमांक 15 बेलपुरा को लेकर प्राप्त हुए है. वहीं कुल पांच प्रभाग ऐसे भी रहे, जहां से प्रभाग रचना को लेकर कोई आपत्ति व आक्षेप दर्ज नहीं कराये गये.
बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विगत 31 जनवरी को अमरावती मनपा के लिए तीन सदस्यीय प्रभाग रचना का संशोधित प्रारूप घोषित किया गया. जिस पर 14 फरवरी तक आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने की मोहलत प्रदान की गई और इस अंतिम तिथी तक मनपा के निर्वाचन विभाग के पास कुल 292 आपत्तियां व आक्षेप प्राप्त हुए. जिसके तहत नागरिकों द्वारा किसी एक रिहायशी क्षेत्र को दो प्रभागों में बांटने, जनसंख्या के आधार पर प्रभाग रचना नहीं करने, प्रभाग का नाम बदलने और प्रभागों का परिसिमन गलत रहने को लेकर आपत्तियां व आक्षेप दर्ज कराये है. इन सभी आपत्तियां व आक्षेपों पर आगामी 21 फरवरी तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सुनवाई की जायेगी. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी. पश्चात 2 मार्च को तमाम आपत्तियोें व आक्षेपों का निराकरण करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जायेगी. ऐसे में अब सभी का ध्यान प्रभाग रचना को लेकर होनेवाली सुनवाई की ओर लगा हुआ है.

* इन प्रभागों से नहीं मिली कोई भी शिकायत
प्रभाग क्रमांक 7 जमील कालोनी, प्रभाग क्रमांक 9 रामपुरी कैम्प, प्रभाग क्रमांक 11 बिच्छु टेकडी, प्रभाग क्रमांक 26 किरण नगर तथा प्रभाग क्रमांक 29 साईनगर इन पांच प्रभागों से प्रभाग रचना को लेकर एक भी आपत्ति या आक्षेप मनपा प्रशासन को प्राप्त नहीं हुए. जिसे लेकर काफी हद तक आश्चर्य भी जताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button