कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ १११८ बीती रात एक और संक्रमित की हुई मौत
अब तक कुल ३७ ने तोडा दम
प्रतिनिधि/दि.१७
अमरावती-शुक्रवार को अमरावती में २९ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट संगाबा अमरावती विवि की कोविड टेस्ट लैब से पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर १ हजार ११८ पर जा पहुंची है और हजार की संख्या को पार करने के बाद अब कोरोना ने एक हजार के बाद नया शतक लगाया है. वहीं बीती रात स्थानीय जिला कोविड अस्पताल में इलाज हेतु भरती तलेगांव निवासी ५३ वर्षीय व्यक्ति की बीती रात मौत हो गयी थी. इस व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ११ जुलाई को पॉजीटिव आयी थी. अमरावती जिले में कोरोना के चलते होनेवाली मौतों की संख्या अब ३७ हो गयी है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को श्रीनाथ वाडी परिसर निवासी २३ वर्षीय पुरूष, ४० वर्षीय महिला, ५४ वर्षीय पुरूष, २८ वर्षीय पुरूष व ४५ वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जानकारी के मुताबिक ये पांचों लोग अडोस-पडोस में ही रहनेवाले है. बता दें कि, इस परिसर में इससे पहले भी कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. जिनके संपर्क में आने की वजह से इन पांचों को कोरोेंटाईन करते हुए इनके थ्रोट स्वैब सैम्पल जांच हेतु भिजवाये गये थे. वहीं बर्तन बाजार निवासी एक ही परिवार के ३ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिनमें ६१ वर्षीय पुरूष, ५० वर्षीय महिला व २३ वर्षीय पुरूष का समावेश है. जानकारी के मुताबिक इस परिवार में इससे पहले भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके अलावा राहूल नगर निवासी ५९ वर्षीय पुरूष, सिवील लाईन (सिध्दार्थ नगर) निवासी २८ वर्षीय पुरूष, खोलापुरी गेट निवासी ५७ वर्षीय पुरूष, वलगांव निवासी २१ वर्षीय महिला, थूगांव qपपरी निवासी ४५ वर्षीय पुरूष, वाठोडा शु्नलेश्वर (भातकुली) निवासी ३० वर्षीय पुरूष, अंबापेठ निवासी २७ वर्षीय महिला तथा बेलपुरा निवासी १० वर्षीय बालिका को कोरोना संक्रमित पाया गया है. १३ की रिपोर्ट रैपीड टेस्ट में आयी पॉजीटिव वहीं समाचार लिखे जाने तक अपरान्ह ४ बजे के बाद विलास नगर स्थित रैपीड टेस्ट सेंटर से १३ लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी मिली है. जिनमें पुलिस कालोनी (गोपाल नगर) निवासी ४२ वर्षीय पुरूष व ६९ वर्षीय पुरूष, तिलक कालोनी (जुनी बस्ती बडनेरा) निवासी ६३ वर्षीय पुरूष, भुतेश्वर चौक निवासी ४८ वर्षीय पुरूष, ४० वर्षीय महिला, १५ वर्षीय बालिका व १७ वर्षीय युवक, इकबाल कालोनी निवासी ५१ वर्षीय पुरूष, दस्तुरनगर निवासी ५० वर्षीय पुरूष, घनश्याम नगर (सातूर्णा) निवासी ६५ वर्षीय पुरूष व ३५ वर्षीय पुरूष, जमील कालोनी निवासी २५ वर्षीय महिला तथा धानोरा (जोग) निवासी २४ वर्षीय पुरूष का समावेश रहा. जिसके चलते शुक्रवार को अमरावती में कोरोना संक्रमित पाये गये लोगोें की संख्या २९ हो गयी है. इसके साथ ही अमरावती में कुल संक्रमितों की संख्या १११८ हो गयी है. जिसमें से अब तक ३७ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं ७१६ मरीजों को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. साथ ही इस समय ३६५ कोरोना संक्रमितों का कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है.