किसानों के खेतों से कृषि माल चुराने वाले टोली को पकडा
सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
* दो बोलेरो, एक ऑटो व दुपहिया सहित 18 लाख का माल जब्त
अमरावती/ दि.6 – किसानों के खेतों से कृषि माल चुराकर ले जाने वाली टोली का ग्रामीण एलसीबी टीम ने पर्दाफाश किया है. एलसीबी की टीम ने सात चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिकअप बोलेरो, एक एपे ऑटा, मोटरसाइकिल व मोबाइल सहित 18 लाख 5 हजार 880 रुपयों का माल जब्त किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में बढती चोरियों को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक ने ग्रामीण एलसीबी की टीम को इन चोरियों का पर्दाफाश करने के निर्देश दिये. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को खबर मिली कि, मंगरुलदस्तगीर थाना परिसर के पुलगांव से देवगांव रोड पर बोरगांव धांदे परिसर में कपास चोरी की बात पता चली और यह कपास चुराने वाले भी आसपास ही होने की पक्की खबर मिली. जिसके बाद ग्रामीण एलसीबी टीम ने घटनास्थल पहुंचकर दत्तापुर के आठवडी बाजार में रहने वाले शेख इशाक शेख समद (24), दत्तापुर के हिंगलाज माता मंदिर के सामने रहने वाले लोकेश काकरवार, वर्धा जिले के देवली तहसील के नाचनगांव के खडकपुर्णा निवासी साजीद शेख अनवर शेख (31), नाचनगांव के पठानपुरा निवासी शेख इलियास शेख ऐजाज, पठानपुरा निवासी इरशाद खान इमाम खान, शेख आसीम शेख रहीम और पुलगांव के पंचधारा रोड परिसर में रहने वाले मोहन गडमडे को हिरासत में लिया गया. पहले तो पूछताछ करने पर उन्होंने टालमटोल जवाब दिये. उसके बाद पुलिस ने जब अपने तेवर दिखाए तो बोरगांव धांदे खेत परिसर से कपास चोरी करने की बात कबुल की. इतना ही नहीं तो आरोपियों ने 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबुल की. जिसके बाद आरोपी के पास से 50 क्विंटल तुअर, 25 क्विंटल सोयाबीन, 13.50 क्विंटल कपास, 2 पिकअप बोलेरो, एक ऐपे ऑटो, एक दुपहिया व 6 मोबाइल सहित 18 लाख 5 हजार 880 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में अपराध शाखा के पीएसआई सूरज सुसतकर, नंदलाल लिंघोट, सुनील महत्मे, दिपक सोनालेकर, प्रमोद खर्चे, सैय्यद अनवर, उमेश वाक्पांजर, प्रवीण अंबाडकर, अमोल केंद्रे, नितीन कलमकर व सायबर सेल की टीम ने की.