अमरावती

पर्यटन नगरी चिखलदरा पर्यटकों के लिए शुरु

पर्यटकों में खुशी की लहर

चिखलदरा/दि.2- बीते 2 साल से कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते पर्यटन नगरी चिखलदरा के कई पॉईंट बंद किये गए थे. अनलॉक होते ही सभी धार्मिक स्थल, मंदिर, मस्जिद, पर्यटन स्थल को धीरे-धीरे शुरु किया गया. कोरोना काल में चिखलदरा पर्यटन स्थल को पूरी तरह से बंद रखा गया था, ताकि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से शहरवासियों को महफूज रखा जा सके. जिसमें चिखलदरा तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, ग्रामीण रुग्णालय, नगरपालिका का बडा योगदान रहा.
इन सभी ने कोरोना महामारी के चलते चिखलदरा शहरवासियों को महफूज रखा. अनलॉक होने के बाद से गाविलगढ किला बंद पडा हुआ था. कई पर्यटक किले को देखने के लिए हजारोंं मील का सफर कर आते थे. कुछ दिनों पूर्व पर्यटन क्षेत्र चिखलदरा पर्यटकों के लिए खुला कर दिया गया है. यह खबर सुनते हुए पर्यटकों में खुशी की लहर छा गयी है और फिर से पर्यटकों की भीड उमडना शुरु हुई.

* कोरोना नियमों का पालन करें

नियमित रुप से मास्क पहनकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेें तथा कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सिन लगवाकर स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.
– जिलाधिकारी, पवनीत कौर

Related Articles

Back to top button