अमरावती

पर्यटन नगरी चिखलदरा में पर्यटकों की तौबा भीड

स्वतंत्रता दिन पर विदर्भ का नंदनवन हाउस फुल

चिखलदरा/दि.18 – कोरेाना की दूसरी लहर की तीव्रता कम होन के पश्चात जिला प्रशासन व्दारा पर्यटन स्थल शुरु करने के आदेश दे दिए है. जिसके चलते स्वतंत्रता दिन पर विदर्भ का नंदनवन भी पर्यटकों से हाउस फूल हो गया. चिखलदरा में पर्यटकों की भारी भीड उमडी जिसके चलते वाहन पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं होने से सडकों पर वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली. उसी तरह कोरेाना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पर्यटकों में किसी भी प्रकार का डर दिखाई नहीं दिया. पर्यटक बगैर मास्क लगाए स्वतंत्रता दिन और चिखलदरा की प्राकृतिक सुंदरता की खुशियां लूट रहे थे.

डेढ वर्ष बाद बाहर निकले पर्यटक

कोरोना के कारण लगातार डेढ वर्ष से पर्यटन स्थल बंद रखे गए थे. जिसके कारण नागरिक घर से बाहर नहीं निकल पाए. लॉकडाउन के नियमों में शिथिलता घोषित होने के आदेश जिला प्रशासन ने 14 अगस्त को जारी किए. पर्यटन स्थल खोलने के आदेश दिए जाने के साथ संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटकों को कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी, लेकिन सभी पर्यटन स्थलों पर भारी भीड उमडी थी.

Related Articles

Back to top button