परतवाडा, करजगांव टूरिस्टों ने आंखों से देखा हमला
गजानन यात्रा कंपनी से गये थे कश्मीर

* सभी 26 लोग सुरक्षित होने का वीडियो जारी
* सीएम फडणवीस ने भी पूछी कुशलक्षेम
* पूर्व सांसद राणा ने भी की बात
अमरावती/ दि. 23- अमरावती से कश्मीर गये टूरिस्ट के सुरक्षित होने की राहतवाली खबर मिली है. जिले के यह 26 लोग गजानन यात्रा कंपनी के माध्यम से कश्मीर घूमने गये थे. उनमें महिलाएं और बच्चों का समावेश होेने की जानकारी टूर ऑपरेटर ऋषभ गाडगे ने वीडियो जारी कर दी. गाडगे ने जारी वीडियो में बताया कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें होटल हिमालय मेें सुरक्षित ठहराया है. आज के दिन वे लोग इसी होटल में रूकेंगे. कल वापसी की यात्रा प्रारंभ करेंगे. गत 17 अप्रैल को अमरावती से रवाना होने की जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन को दी है. उन्होंने बताया कि दोपहर में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी उनके टूर संचालक से बात कर सभी की कुशलता के बारे में जानकारी ली. उसी प्रकार पूर्व सांसद नवनीत राणा ने भी अमरावती, परतवाडा, करजगांव के इन यात्रियों से कुशलक्षेम पूछी.
* हमले के साक्षीदार !
वीडियो में ऋषभ बता रहे है कि पहलगाम जिस जगह पर आतंकी हमला हुआ. दर्जनों टूरिस्टों को आतंकवादियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. उस समय यह सभी वहां थे. जान बचाकर भागे. उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने हेल्प की. वे काफी घबरा उठे थे. किसी तरह होटल, रेस्टॉरेंट में पनाह ली. अब होटल हिमालय में ठहरे हैं.
* इनका है समावेश
गजानन टूर्स की सूची के अनुसार कश्मीर में गये पर्यटकों में गजानन रोडगे, जयश्री रोडगे, ऋतुराज रोडगे, श्वेता रोडगे, अशोक मानकर, शारदा मानकर, विष्णु कांबे, उज्वला कांबे, हरिदास डवरे, नंदा डवरे, सूर्यकांत बोबडे, मंदा बोबडे, सुरेश भिसे, उषा भिसे, कुमुदिनी टेकाडे, मंगला तिडके, पंजाब लव्हाले, मीना लव्हाले, विश्वास सुकोशे, रमा सुकोशे, रोशन सोनार, वैशाली सोनार, आलोक सोनार, श्रीकुंज सोनार, अरूण दहीकर, कुसुम दहीकर, विक्की उघडे, ऋषभ पाटिल, निखिल टिगाने, गजानन कुर्हाडे, संजय दातीर आदि शामिल है.
* 14 लोग उडान से लौटे
यात्रा कंपनी के कार्यालय में संपर्क करने पर बताया गया कि 40 लोगों का दल कश्मीर यात्रा पर गया था. मंगलवार को यात्रा पूर्ण हुई. 14 पर्यटक श्रीनगर से सीधे नागपुर की फ्लाइट से लौट आए. 26 लोग और यात्रा कंपनी के क्रु अभी श्रीनगर में ठहरे हैं. सभी सकुशल है.