अमरावतीमहाराष्ट्र

पर्यटको को हुएपट्टेदार बाघ के दर्शन

वैराट जंगल सफारी में दिनोंदिन बढ़ रहे पर्यटक

चिखलदरा/दि.29– सुबह के तेज हवा और रिमझिम बारिश शुरू रहते गुगामल टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वैराट जंगल सफारी के लिए आए पर्यटकों को पट्टेदार बाघ के दर्शन हुए.

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से पट्टेदार बाघ दिखाई दे रहे है. शनिवार और रविवार को पर्यटको ने सुबह के समय ठंडी हवा जारी रहते जंगल सफारी के दौरान मुख्य मार्ग पर एक पट्टेदार बाघ देखा. पिछले दो-तीन दिनों से इस परिसर में पट्टेदार बाघ के दर्शन हो रहे है. इस कारण पर्यटको की वैराट परिसर में जंगल सफारी बढ़ी है और उनमेंउत्साह दिखाई दे रहा है. शनिवार और रविवार अवकाश के दिन यहां पर्यटको की संख्या बढ़ी है.

Back to top button