अमरावती

बस डिपो में दलाल घुसकर ले जाते है यात्री

अमरावती/दि.21– दिवाली के कारण एसटी बसेस में भीड बढ रही है. वर्तमान में 75 वर्ष आयु के वरिष्ठों को नि:शुल्क सफर तथा महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट में छूट देने वाली महिला सम्मान योजना शुरु रहने से एसटी महामंडल को अच्छा राजस्व मिल रहा है. इस कारण गांव की तरफ जानेवाले यात्रियों की संख्या भी बढी है. निजी वाहन चालकों का व्यवसाय भी जोरशोर से बढा है. मध्यवर्ती बसस्थानक व राजापेठ बसस्थान में घुसकर यात्री ले जाए जा रहे हैं.

बस डिपो से यात्री निजी बस संचालकों व्दारा ले जाने के बावजूद किसी भी एजेंट पर एसटी महामंडल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती. एसटी डिपो में पुलिस चौकी, एसटी के सुरक्षा रक्षक रहते हुए भी यात्री ले जाने प्रकार रुक नहीं रहा है. निजी ट्रैवल्स के एजेंट और निजी ट्रैवल्स चलाने वाले वाहनचालक बस डिपो से यात्रियों को खुलेआम ले जाते दिखाई देते हैं. बस डिपो के सीसीटीवी के जरिए यात्री ले जाने वाले एजेंट को पकडकर कार्रवाई की जानी चाहिए. एजेंट पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? ऐसा प्रश्न आज उठने लगा है.

Related Articles

Back to top button