* पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती/ दि.24 – पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने महसूल विभाग की टीम के साथ फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मार्डी रोड राजुरा चौक पर अवैध तरीके से बगैर रायल्टी के रेती ले जाते समय एक ट्रक पकडा. इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के सिध्दार्थ नगर में चल रहे अवैध वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के वरली मटका अड्डे पर छापा मारा. यहां अशोक अर्जुनराव भुयार (56, भीमनगर) लोगों से रुपए लेकर वरली मटका नामक जुआ खिलाते हुए मिला. पुलिस ने उसकी तलाशी ली. उसके पास से 9 हजार 500 रुपए नगद और आंकडे लिखी सट्टापट्टी व जुए की सामग्री बरामद कर आरोपी को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह आज सुबह फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मार्डी रोड, राजुरा चौक परिसर में छापा मारा. इस समय हमीद शहा (50, रेवसा, तहसील अमरावती) यह छह चका ट्रक क्रमांक एमएच 27/ बीएक्स 5267 ने बगैर रायल्टी के करीब 4.09 ब्रास रेती ले जाते हुए मिला. महसूल विभाग के अधिकारी (मंडल अधिकारी) वी. एम. चतुर व उनकी टीम ने अवैध तरीके से रेती से लदे ट्रक का पंचनामा कर ट्रक आगे की कार्रवाई के लिए फे्रजरपुरा पुलिस थाना परिसर में खडा किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.