अमरावतीमहाराष्ट्र

चलती ट्रेन में पर्स चुराने वाला ट्रैकमैन गिरफ्तार

अमरावती /दि.4– चलती ट्रेन में यात्रियों का पर्स चूराने वाला आरोपी बडनेरा रेल्वे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह ट्रैकमैन के रुप में रेल्वे में कार्यरत है. उसके पास से विविध घटना का 5 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. बडनेरा रेल्वे पुलिस ने एक दल घटित कर आरोपी बाबत जानकारी निकालना शुरु किया था. मिली जानकारी के आधार पर आरोपी संतोष रमेश जगधने (40) को गिरफ्तार कर दो मोबाइल और 6 तोले का सोने का मंगलसूत्र ऐसे कुल 5 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. रेल्वे पुलिस अधीक्षक प्रियंका नारनवरे, अपर पुलिस अधीक्षक दत्ताराम राठोड, उपविभागीय पुलिस अधिकारी (अकोला), संतोष वालके के मार्गदर्शन में प्रभारी  अधिकारी उमेश मुंढे, सागर खंडारे, प्रसन्नजीत कुर्वे, पुलिस जवान नीलेश अघम,आरपीएस शैलेश धर्मे, रितेश चौके ने यह कार्रवाई की.

Back to top button