अमरावती

ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर की कार को टक्कर

वैकुंटधाम स्मशान भूमि पुल पर हादसा

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.30 – जेसीबी वाहन को ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर ने सामने से आर रही सेंट्रो कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सेंट्रो कार में सवार महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी. वहीं कार का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ.अंजनगांव-अकोट मार्ग के वैकुंटधाम स्मशान भूमि के पास पुल पर शनिवार की रात 9 बजे यह हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार शहानुर नदी पुल पर अकोला की दिशा में जा रहे एमएच 28/सी-4573 सेंट्रो कार को अकोट मार्ग से आ रहे एमएच-21/एडी-0822 नंबर के ट्रैक्टर ने जेसीबी को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी. हादसे में सेंट्रो कार में सवार महिला के सिर पर चोट लगी, वहीं कार का नुकसान हुआ है. पथ्रोट में समारोह निपटाकर चंद्रकांत धोतरे और उनकी पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ अपने गांव लौट रहे थे तभी अंजनगांव अकोट मार्ग के वैकुंटधाम स्मशान भूमि के पास यह हादसा हुआ. पुलिस ने धारा 279 व 337 के तहत अपराध दर्ज कर ट्रैक्टर चालक कय्युम बेग वल्द गफ्फुर बेग को हिरासत में लिया है.

Back to top button