दर्यापुर/दि. 12– खेत में कपास की चुनाई के लिए गए मजदूरों लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटने से 9 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना थिलोरी गांव के पास सोमवार 11 दिसंबर की शाम 6 बजे घटी.
दुर्घटना में घायल मजदूरों के नाम मध्य प्रदेश के भिलाई निवासी मंगला काकू जवरका (35), मुन्नीबाई गोपाल तांडेल (32), मुन्नीबाई चंपालाल कास्दे (36), भुलाईबाई मोतीलाल जवलकर (30), जयवंती बाबूलाल कास्दे (19), मनीषा छोटेलाल जवरेकर (18), भागीरथी कालू गौतम (32), भुलाबाई रामकिसन पाटिल (55), आलोकनाथ कास्देकर (34) है. दर्यापुर तहसील की थिलोरी खेत शिवार में कोरकु मजदूर मध्य प्रदेश के भिलाई गांव से आए हैं. दर्यापुर के लक्ष्मणराव खलबलकर के खेत में यह सभी मजदूर सोमवार को सुबह से कपास चुनाई करने के लिए गए थे. शाम 6 से 6.30 बजे के दौरान ट्रैक्टर से वापस लौटते समय क्षमता से अधिक मजदूर उसमें बैठने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड गया और थिलोरी के मोड पर ट्रैक्टर पलटी हो गया. इस ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे 20 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. इनमें 9 मजदूरों की हालत नाजूक है. विशेष यानी दुर्घटना होने के बाद कोई भी शासकीय वाहन वहां न पहुंचने से मार्ग से अमरावती की तरफ जाने वाले शेख रहमान ने अपने तीपहिया वाहन से सभी जख्मी मजदूरों को दर्यापुर उपजिला अस्पताल पहुंचाया. इस अवसर पर युवक कांग्रेस के नीतेश वानखडे, सागर देशमुख आदि ने शेख रहमान व्दारा दिखाई इंसानियत की प्रशंसा की.
* दुर्घटना में छह महिला मजदूर घायल
पांढरकवडा- राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 के मराठवाकडी से रेती लेकर पाटणबोरी की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त पूर्ण होने से 6 महिला मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गई. घायलों में मराठवाकडी ग्राम निवासी बेबीताई आडे (55), कार्तिका सोयाम (55), करिश्मा सोयाम (32), गायत्री कनाके (35), रेणुका आडे (57) और मनीषा आत्राम (34) है. यह दुर्घटना सोमवार की शाम 6 बजे के दौरान घटी. सभी घायल महिला मजूदर को पांढरकवडा के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद यवतमाल रेफर किया गया है.