रेती की तस्करी करते समय ट्रैक्टर ने उडन दस्ते के वाहन को मारी टक्कर
चालक ट्रैक्टर के साथ फरार, दुर्गवाडा-सांगवी परिसर की घटना
अमरावती/ दि.5– महसूल विभाग के गौन खनीज कार्रवाई उडन दस्ता क्रमांक 16 के दल प्रमुख नायब तहसीलदार राठोड के मार्गदर्शन में रेती उत्खनन व चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पटवारी अनवेश खडसे, ग्राम कंझारा के पुलिस पटेल जितेंद्र लांडे, आरखेड के पुलिस पटेल विजय वाकोडे व वाहन चालक उमेश सोलंके की टीम रात 2 बजे दुर्गवाडा से सांगवी रास्ते पर गए थे. इस समय रेती की तस्करी करते हुए आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उनके वाहन के सामने यू टर्न लेकर उडन दस्ते के वाहन को टक्कर मारी और उसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ फरार हो गया. जिससे वाहन को नुकसान हुआ है.
बताया जाता है कि, उडन दस्ते ने ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया. परंतु ट्रैक्टर चालक ने उडन दस्ते को गालियां दी. खेत से जाते समय उसका पीछा किया. टिपटाला परिसर के हरिदास कोलकट के खेत में ट्राली से रेती खाली कर सातरी गांव की ओर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. फरार होने के बाद इस मामले में दी शिकायत पर मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस ने उस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दफा 379, 279, 504, 279 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.