अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रैक्टर ने दो बच्चों को कूचला, दोनों की मौत

तुलाना के किसान जिनिंग की घटना

राजुरा /दि. 12– ट्रैक्टर से कुचलकर दो छोटे बालकों की मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार की शाम 5 बजे के दौरान तुलाना के किसान जिनिंग में घटित हुई. मृतक बालक का नाम ज्ञानेश्वर कस्टकर (8) और निशाकुमारी समारुराम उईके (2) है.
राजुरा शहर से 7 किलोमीटर दूरी पर राजुरा नगर परिषद के पूर्व सभापति राधेश्याम अडानिया के मालकी की किसान जिनिंग कंपनी है. इसमें कपास की खरीदी कर उसकी गांठ तैयार की जाती है. इस काम के लिए बडी संख्या में मजदूर कार्यरत है. वर्तमान में कपास खरीदी का सत्र शुरु है. इस कारण परप्रांतीय मजदूर इस जिनिंग में काम पर है. मजदूरों के साथ उनका परिवार यहां रहता है. सोमवार की शाम 5 बजे के दौरान मजदूर के बच्चे प्रेम कस्टकार और निशाकुमारी उईके दोनों अन्य बच्चों के साथ जिनिंग कंपनी ने खेल रहे थे. उस समय एक ट्रैक्टर चालक ने दोनों बच्चों को कूचल दिया. इसमें एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरे को उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. दोनों ही मृत बच्चों के पिता जिनिंग में मजदूर के रुप में काम करते है. अस्पताल में मृतक के रिश्तेदारों ने जिनिंग संचालक और ट्रैक्टर चालक के विरोध में तीव्र रोष व्यक्त किया. मालिक और ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज करने की मांग मृतक के रिश्तेदारों ने की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button