मवेशी को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक की मौत
शिरजगांव कस्बा के पास की घटना

शिरजगांव कस्बा/दि.10– पाला गांव की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर पर सवार चालक प्रितम शंकरराव राजस (27) का गाडी पर से संतुलन बिगडने के कारण ट्रैक्टर के नीचे गिर पडा. इस दुर्घटना में प्रितम की ट्रैैक्टर के चपेट में आने से मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना शुक्रवार 9 मई को दोपहर 2.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर के सामने अचानक आये मवेशी को बचाने का प्रयास करते समय चालक प्रितम राजस ब्रेक पर खडा हो गया, ऐसे में उसका संतुलन बिगडने से वह ट्रैक्टर के नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के चक्के के नीचे कूचले जाने से उसकी मृत्यु हो गई, ऐसा प्रत्यक्षदर्शी ने कहा. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. थानेदार महेंद्र गवई के मार्गदर्शन में पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया.