-
तलाठी की शिकायत पर अपराध दर्ज
अमरावती/दि. 5 – बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कोंडेश्वर रोड, परलाम में अवैध रेत चुराकर में अवैध रेत चोरी कर ले जाने वाले ट्रेैक्टर चालक पर कार्रवाई करने के लिए गए हुए तलाठी को कोतवाल को जान से मारने की धमकी देकर ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गया. तलाठी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
आरोपी मिलिंद अवघड (गणोरी), अज्ञात ट्रैक्टर चालक यह कोंडेश्वर की नदी से ट्रैक्टर में रेत भरकर जा रहे थे, यह जानकारी महिला तलाठी व कोतवाल को मिली थी. उसपर रेत चुराकर जाने वाले ट्रैक्टर चालक को कोंडेश्वर नदी के पास रोका गया. रेत चोरी बाबत पूछने पर वाहन ट्रैक्टर मालिक मिलिंद अवघड ने उनके साथ विवाद किया. ट्रेैक्टर के आडे आये तो उडा देंगे, ऐसी धमकी महिला तलाठी को दी. ट्रैक्टर चालक को तू ट्रैक्टर निकाल, कौन क्या करता मैं देखता हूं, ऐसा कहते हुए चेतावनी दी. ट्रेैक्टर चालक उसके कहने पर ट्रैक्टर लेकर वहां से भाग निकला. ट्रैक्टर में एक ब्रास रेती, जिसकी कीमत 5 हजार रुपए बताई गई है वह थी जो आरोपी मिली भगत कर ले भागे.कार्रवाई करते समय वादविवाद कर धमकी दी और शासकीय काम में बाधा निर्माण की. इस घटना की शिकायत महिला तलाठी ने बडनेरा पुलिस थाने में की है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 379, 353, 34, सहकमल 9, 5, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहकलम 3, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान प्रतिबंधक 4 अ 21, के तहत अपराध दर्ज किया गया.