पुलिस को धक्का देनेवाला ट्रैक्टर चालक पहुंचा जेल

परतवाडा /दि. 6- चालान व दंड की रकम मांगनेवाले पुलिस कर्मी को एक ट्रैक्टर चालक ने जोरदार धक्का देकर नीचे गिरा दिया था. यह घटना विगत 4 मार्च को खरपी से परतवाडा मार्ग पर पिलिक्स कॉन्वेंट स्कूल एंड ज्युनिअर कॉलेज के सामने घटित हुई थी. इसके चलते पुलिस ने पुरुषोत्तम सोनारे नामक आरोपी को गिरफ्तार कर अचलपुर की अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे 17 मार्च तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रखने का आदेश जारी किया.
जानकारी के मुताबिक खरपी मार्ग पर प्रलंबित दंड वसूल करने हेतु पुलिस द्वारा वाहनों की जांच-पडताल की जा रही थी. इस दौरान खरपी से परतवाडा की ओर आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-48/झेडसी-3062 को रुकवाकर जब ट्रैक्टर क्रमांक को ई-चालान मशीन पर डाला गया तो उस पर 500 रुपए का दंड प्रलंबित रहने की बात सामने आई. परंतु इस समय ट्रैक्टर चालक पुरुषोत्तम पंजाबराव सोनारे (23, भैसदेही, मप्र) नामक ट्रैक्टर चालक ने खुद पर कोई भी दंड प्रलंबित नहीं रहने की बात कहने से चालान न भरने से इंकार कर दिया. साथ जब पुलिस ने उससे ट्रैक्टर के दस्तावेज व ड्रायविंग लाईसेंस के बारे में पूछताछ की तो ट्रैक्टर चालक ने नीचे उतरकर एक पुलिस अधिकारी को जोर से धक्का दिया और पुलिस कर्मियों से हुज्जतबाजी की. जिसके चलते पुलिस के दल ने पुरुषोत्तम सोनारे को गिरफ्तार कर अचलपुर की अदालत में पेश किया. जहां से उसकी रवानगी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में कर दी गई.