चिखलदरा/दि.19 – चिखलदरा तहसील के बदनापुर गांव से सटे अमर बारवे के खेत में ट्रैक्टर से काम शुरु था. ट्रैक्टर चालक देवगांव निवासी आकाश हेकडे ट्रैक्टर से काम करते समय दूसरी ओर देखने लगा. ऐसे मेें अचानक सामने आए 30 फीट गहरे कुएं में ट्रैक्टर के साथ चालक भी जा गिरा. सौंभाग्य से किसी तरह की जीवितहानी नहीं हुई.
खरीफ सीजन में किसान ट्रैक्टर से खेत नांगरने का काम कर रहे है. बदनापुर गांव के किसान अमर बारवे का गांव से लगकर 4 एकड खेत है. उन्होंने खेत नांगर करने के लिए देवगांव के सुरेश शंकर हेकडे का ट्रैक्टर बुलाया था. दोपहर 2 बजे चालक आकाश हेकडे नांगर का काम करने लगे. खेत में 30 फीट गहरा कुआ भी है. परंतु नांगर करते समय ट्रैक्टर चालक पीछे मोडकर नांगर देख रहा था, ऐसे में सामने कुआ भी है, यह उसके समझ में नहीं आया और अचानक 30 फीट गहरे कुएं में ट्रैक्टर के साथ चालक भी जा गिरा. खेत मालिक अमर बारवे ने तत्काल जोरजोर से चिखपुकार शुरु की. तब गांव के कुछ नागरिक दौडकर आए. इसके बाद ट्रैक्टर चालक आकाश को कुएं से बाहर निकाला. वह युवक गंभीर रुप से घायल है, उसे परतवाडा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.