अवैध रूप से रेती से भरा ट्रैक्टर जब्त

खल्लार/दि. 8– दर्यापुर तहसील में रेती, मुरूम और गौण खनिज की तस्करी खुले आम शुरू है. बुधवार की रात दर्यापुर के तहसीलदार डॉ. रविन्द्र कुमार कानडजे के दल ने अवैध रेती तस्करों के वाहनों पर कार्रवाई की.
दर्यापुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न नदियों से अवैध गौण खनिज की भारी मात्रा में तस्करी हो रही है. बुधवार की रात राजस्व का दल आसेगांव- अमरावती टी. पाइंट के पास गश्त पर था. तब रात 12.30 बजे माहुली धांडे नदी से रेती का अवैध उत्खनन कर एक ब्रास रेती ट्रैक्टर ट्रॉली से दर्यापुर शहर की तरफ आ रही थी. उस समय राजस्व विभाग के दल ने बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर चालक सुमेध संतोष गवई से पूछताछ की तब वाहन परवाना न रहने की बात सामने आयी. तत्काल पंचनामा कर ट्रैक्टर ट्रॉली दर्यापुर थाने में जमा की गई. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार अमरसिंह पवार, मंडल अधिकारी आरएन जावरकर, पटवारी प्रदीप गिते व चालक चक्रधर बेलसरे ने की.