अमरावतीमहाराष्ट्र

2 को गाडगेबाबा मंदिर से निकलेगा ट्रैक्टर मोर्चा

सांसद सावंत करेंगे नेतृत्व

* किसान कर्जमाफी की मांग
अमरावती/ दि. 29– किसान कर्जमाफी की मांग हेतु शिवसेना उबाठा ने आगामी 2 मई शुक्रवार को गाडगेनगर से जिलाधिकारी कार्यालय पर भव्य ट्रैक्टर मोर्चा ले जाने का ऐलान किया है. मोर्चे का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद अरविंद सावंत, जिला प्रमुख पराग गुडधे, नरेंद्र पडोले, मनोज कडू आदि करेंगे.
मोर्चे में अधिकाधिक संख्या में सहभागी होने का आवाहन शिवसेना उबाठा ने किया है. मोर्चा गाडगे महाराज समाधि मंदिर से प्रारंभ होगा. सैकडों की संख्या में किसान ट्रैक्टर्स लेकर मोर्चे में सहभागी होंगे. अधिकाधिक किसानों से कर्जमाफी की मांग लेकर मोर्चे में आने की अपील जिला प्रमुख पराग गुडधे ने की है. उल्लेखनीय है कि शिवसेना बस इतना चाहती है कि महायुति सरकार अपना चुनावी वादा निभायें. शिवसेना उबाठा का कहना है कि कर्ज माफी के आश्वासन के कारण किसानों ने बडी संख्या में महायुति को वोट देकर विधानसभा चुनाव जिताया. इसलिए अब फडणवीस सरकार का फर्ज बनता है कि वह किसानों का संपूर्ण ऋण माफ करें. उल्लेखनीय है कि गत 15 अप्रैल को शिवसेना का संंभाग स्तरीय सम्मेलन हुआ था. उसी में नेता सावंत और उपनेता, विधायक नितिन देशमुख ने 2 मई के ट्रैक्टर मोर्चे का ऐलान किया था.

Back to top button