अमरावती

26 को अमरावती में भी निकाली जायेगी ट्रैक्टर रैली

पूर्व तैयारी हेतु हुई नियोजन बैठक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने हेतु आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमरावती में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जायेगा. जिसका नियोजन करने हेतु संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक गत रोज कैम्प परिसर स्थित धीरेन खत्री के निवास पर संपन्न हुई. जिसमें रैली हेतु आवश्यक अनुमति प्राप्त करने, रैली का मार्ग तय करने, रैली में शामिल होनेवाले ट्रैक्टरोें के दस्तावेज संकलित कर प्रस्ताव पेश करने, रैली में शामिल होनेवाले लोगोें की सूची बनाते हुए उनसे संपर्क करने तथा संयोजन एवं व्यवस्था समिती का गठन करने के संदर्भ में चर्चा की गई.
इस अवसर पर तुकाराम भस्मे, वसंतराव कराले, महेश देशमुख, अ. भा. किसान सभा के अशोक सोनारकर, किसान ब्रिगेड के रूपेश जव्हेरी, किसान सेवा संघ के सतीश ठाकुर, वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष प्रा. शैलेश गवई, संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम शेरेकर, किसान आजादी आंदोलन के प्रा. साहेबराव विधले, अमित मंत्री, धीरेन खत्री, प्रफुल्ल वाकोडे, कैलाश पारडे तथा सचिन राठी आदि उपस्थित थे.

Back to top button