अमरावती

रेती तस्करी करते ट्रैक्टर-ट्राली पकडा

1.20 लाख रुपए का जुर्माना ठोका

चालक व मालक के खिलाफ कार्रवाई
धारणी/ दि. 17- धारणी शहर में धडल्ले से रेती तस्करी शुरु है. आज फिर राजस्व प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए रेती तस्करी करते समय नया ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया. उस ट्रैक्टर ट्राली में एक ब्रास रेती की तस्करी की जा रही थी. प्रशासन व्दारा तहसील कार्यालय में ट्रैक्टर-ट्राली जमा करते हुए मालिक वहीद खान व चालक राधेलाल सावलकर के खिलाफ 1 लाख 20 हजार 600 रुपए का जुर्माना ठोका गया.
राजस्व विभाग के दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपविभागीय अधिकारी सावन कुमार, तहसीलदार प्रदीप शेवाले के मार्गदर्शन में गौण खनीज विभाग के नायब तहसीलदार राजेश माली, पटवारी प्रवीण मावसकर, पटवारी राकेश पटोरकर, पटवारी रविकुमार भिलावेकर, पटवारी जितेंद्र कासदेकर, कोतवाल सत्यनारायण पटोरकर के दल ने सुसर्दा-ढोमणा ढाणा के बीच छापामार कार्रवाई की. चालक राधेलाल रामलाल सावलकर व ट्रैक्टर मालक वहीद खान हारुन खान (45, डाबका) के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना ठोका गया. बताया जाता है कि, वहीद खान पिछले कई दिनों से रेती की धडल्ले से तस्करी कर रहा था, आखिर आज धरा गया.

Related Articles

Back to top button