अमरावती

ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 22 विद्यार्थी घायल

जैनपुर गांव के पास मोड रास्ते की दुर्घटना

श्रम संस्कार शिविर से वापस लौटते समय हुआ हादसा
दर्यापुर/ दि.25- दर्यापुर शहर के जेडी पाटील सांगलुदकर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के श्रम संस्कार विशेष शिविर का आयोजन जैनपुर में पिछले सात दिनों तक किया गया था. कल शुक्रवार को इस शिविर का समापन हुआ. महाविद्यालय के व्दारा विद्यार्थियों को ट्रैक्टर ट्राली में दर्यापुर लाया गया था. इस समय विद्यार्थी मस्ती कर रहे थे. इसी बीच जैनपुर गांव के पास मोड रास्ते पर चालक का ट्रैक्टर से संतुलन छुट गया. जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली पलटी. इस सडक हादसे में 22 विद्यार्थी घायल हुए.
सडक दुर्घटना के बाद सभी घायल विद्यार्थियों को इलाज के लिए तत्काल उपजिला अस्पताल ले जाया गया. परंतु हालत नाजूक रहने के कारण 17 विद्यार्थियों को आगे के इलाज के लिए अमरावती रेफर किया गया. उसमें से 3 विद्यार्थियों की हालत चिंताजनक होेने की बात डॉ. तिरुपति राठोड ने बताई. घटना की जानकारी मिलते ही उपजिला अस्पताल में विद्यार्थियों के रिश्तेदारों की काफी भीड इकट्ठा हो गई. कुछ समय के लिए तनाव का वातावरण निर्माण हुआ था. खबर मिलते ही थानेदार संतोष ताले अपने पुलिस दल के साथ उपजिला अस्पताल पहुंचे. वहां की स्थिति पर काबु पाया. विभिन्न पार्टियों के राजनेता भी अस्पताल पहुंचे थे. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button