खाद्यान्न पर जीएसटी के खिलाफ कल ‘व्यापार बंद’
अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स का खुला ऐलान
* अनाज व किराणा की होलसेल दुकाने रहेंगी बंद
* सक्करसाथ व फसल मंडी में रहेगा सन्नाटा
* सभी दाल मिलों में पूरा दिन बंद रहेगा काम
* सीपीडीए, रिटेल किराणा व अडत एसो. का भी बंद को समर्थन
अमरावती/दि.15– अनाज व किराणा जैसे खाद्यान्नों पर पांच फीसद जीएसटी लगाये जाने के फैसले का विरोध करते हुए अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज द्वारा कल एक दिवसीय व्यापार बंद की घोषणा की गई है. चेंबर की इस आंदोलन में सक्करसाथ परिसर स्थित होलसेल ग्रेन एन्ड शूगर मर्चंट एसो., फसल मंडी के ग्रेन मर्चंट एसो. तथा दाल मिल एसो. द्वारा सक्रिय सहभाग लिया जायेगा. साथ ही इस बंद को कंझ्युमर प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सीपीडीए), अमरावती रिटेल किराणा एसो. तथा फसल मंडी के अडत एसो. द्वारा अपना समर्थन दिया गया है. जिसके चलते कल पूरा दिन अमरावती फसल मंडी सहित शहर के सक्करसाथ व वलगांव रोड परिसर स्थित अनाज व किराणा की सभी होलसेल दुकानें बंद रहेगी. साथ ही दाल मिलों में किसी भी तरह का कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा जीएसटी के दायरे में आनेवाले बडे रिटेल किराणा दुकानदारों द्वारा भी कल पूरा दिन अपनी दुकानों को बंद रखा जायेगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री व उपाध्यक्ष मनोज खंडेलवाल ने बताया कि, खाद्यान्नों को जीएसटी के दायरे में लाये जाने के खिलाफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज द्वारा राज्यस्तर पर आवाज बुलंद की जा रही है और राज्यस्तर पर एक दिवसीय बंद का आवाहन किया गया है. चेंबर द्वारा किये गये इस आवाहन का अमरावती होलसेल ग्रेन एन्ड शूगर मर्चंट एसो. के अध्यक्ष गोविंद सोमाणी, एपीएमसी ग्रेन मर्चंट एसो. के अध्यक्ष दीपक जाजू व सचिव राजेंद्र नांगलिया, दालमिल एसो. के अध्यक्ष विजय मोहता व सचिव गिरीश भैय्या ने समर्थन करते हुए इस आंदोलन में सक्रिय सहभाग लेने की तैयारी दर्शाई. वहीं सीपीडीए के प्रदेश सचिव श्याम शर्मा व जिलाध्यक्ष संदीप खेडकर, रिटेल किराणा एसो. के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी व सचिव सचिन जोशी तथा अडत व्यापारी एसो. के अध्यक्ष राजेश पाटील व सचिव धीरज बारबुध्दे ने इस बंद का समर्थन किया है. ऐसे में कल पूरा दिन जहां एक ओर शहर में अनाज व किराणा की सभी होलसेल दुकानें बंद रहेगी, वहीं अमरावती फसल मंडी में भी खरीददारों व अडत व्यापारियों द्वारा अपने व्यापार-व्यवसाय को दिनभर बंद रखा जायेगा. इसके अलावा सभी दाल मिलों में भी पूरा दिन कोई कामकाज नहीं होगा. इन सबके साथ ही कल शहर में उपभोक्ता उत्पादों के वितरण का कामकाज भी ठप्प रहेगा और छोटी-मोटी किराणा दुकानों को छोडकर जीएसटी के दायरे में आनेवाले किराणा दुकानदारों द्वारा अपनी किराणा दुकानों को बंद रखा जायेगा.