अमरावती

ट्रेड फेयर विद्यार्थियों में संभावनाओं को जन्म देेता है

जिलाधीश पवनीत कौर के कथन

अमरावती/दि.२०– ट्रेड फेयर एवं एज्युकेशन हब जैसे आयोजनों के चलते विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन मिलता है. साथ ही उनके आत्मविश्वास में वृध्दि होती है. इस तरह के आयोजन महाविद्यालयों में हमेशा होते रहने चाहिए. टीम करवा-२०२१ की ओर से ट्रेड फेअर के लिए किए गये प्रयास सराहनीय है. यह कथन जिलाधीश पवनीत कौर ने किया है. ट्रेड फेअर विद्यार्थियों में भविष्य को लेकर संभावनाओं को जन्म देता है. विद्यार्थियों में इसको लेकर ज्ञान का बढना काफी जरूरी है. यह केवल एक आमदनी का जरिया नहीं है बल्कि इससे हम विकास की परिभाषा तैयार कर सकते है. जिलेभर के अलग-अलग संस्थाओं को युवाओं को तैयार करने के लिए आगे आना चाहिए. आध्ाुनिक तौर पर ट्रेड एक नए मार्ग के तौर पर सामने आया है. किंतु इस काम को करते हुए सकारात्मक रहना काफी जरूरी ैहै. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अमरावती जिले में ट्रेड फेयर को लेकर एक मुलभूत ढांचा उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी प्रशाासन भी प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button