बडनेरा में घुमंतूओं के उत्पात से व्यापारी व नागरिक त्रस्त
शराब के नशे में युवक ने होटल के सामान की फेंकफाक कर मचाया आतंक

* मध्यरात्रि को विशेष समुदाय के सैकडों युवक संतप्त होकर हुए इकठ्ठा
* बडनेरा पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को किया नियंत्रित
अमरावती /दि.1- बडनेरा शहर के मुख्य चौराहों पर व व्यापारी संकुल में घुमंतूओं का उत्पात दिनोंदिन बढता जा रहा है. उनके इस उत्पात और गंदगी के कारण व्यापारी सहित आम नागरिक त्रस्त हो गये है. गुरुवार की रात इस समुदाय के एक युवक ने जयहिंद चौक स्थित होटल में काफी आतंक मचाते हुए पथराव करने के साथ सामान फेंकफाक की. इस घटना के बाद विशेष समुदाय के लोग बडी संख्या में इकठ्ठा हो गये. जिससे तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी. लेकिन समय पर बडनेरा पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया.
बडनेरा शहर के जयहिंद चौक, चांदनी चौक और आठवडी बाजार में घुमंतूओं ने काफी समय से डेरा जमा रखा है. वे राह चलते राहगिर से भी उलझ पडते है. अनेक बार लूटपाट की भी घटना घटित हुई है. बडनेरा रेल्वे स्टेशन परिसर में भी इन घुमंतूओं ने डेरा जमा रखा है. उनके द्वारा की जाने वाली गंदगी और उत्पात के कारण आम नागरिक सहित व्यापारी त्रस्त है. अनेक बार मनपा व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर उन्हें यहां से उनके बेडे पर खदेडा भी है. लेकिन वे फिर से वापिस लौट आते है और उत्पात जारी रखते है. गुरुवार की रात इस समुदाय का एक युवक जयहिंद चौक की विदर्भ चिकन बिर्याणी नामक होटल में शराब के नशे में घुस गया, तब संबंधित होटल संचालक ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, तब इस शराबी युवक ने गुंडागर्दी करते हुए होटल के बर्तनों की फेंकफाक कर पथराव किया. किसी तरह इस युवक को वहां से खदेडा गया. इस घटना की जानकारी होटल संचालक के रिश्तेदारों को मिलने पर वे बडनेरा थाना पहुंचे. कुछ ही समय में अनेक युवक इकठ्ठा हो गये और मध्यरात्रि को इन घुमंतूओं को सबक सिखाने के लिए हाथों में लाठियां लेकर जयहिंद चौक पर जमा हो गये. इस कारण कुछ समय के लिए वातावरण तनावपूर्ण हो गया था. घुमंतू समाज का वह युवक वहां से भाग गया था. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. थानेदार सुनील चव्हाण ने स्थिति को काबू में कर लिया. लेकिन परिसर के समस्थ व्यवसायी इन घुमंतूओं के उत्पात और गुंडागर्दी से काफी परेशान है. किसी दिन यहां कोई बडी अनहोनी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इस कारण इन घुमंतूओं का बंदोबस्त करने की मांग व्यापारियों सहित शहरवासियों ने की है.