अमरावती/दि.7 – महानगरपालिका के व्यापारी संकुलों के किराएदार दुकानदारों से मनपा ने 5 मई तक नये निर्धारित रेट पर दुकानों का किराया व डिफरंस देने बाबत के हमीपत्र मांगे थे. लेकिन संबंधित हमीपत्र देने में व्यापारी आनाकानी कर रहे है, ऐसा मनपा के बाजार व लाईसेंस विभाग द्बारा बताया गया. सभी व्यापारियों को मनपा द्बारा नोटीस जारी कर व्यापारी संकुलों के किराए के निर्धारन की प्रक्रिया में सहयोग करने के निर्देश दिये थे. लेकिन व्यापारियों ने मनपा की नोटीस को प्रतिसाद नहीं दिया.
महानगरपालिका के प्रियदर्शनी व्यापारी संकुल, जवाहर गेट खत्री मार्केट, सुरज बिल्डर, महात्मा फुले मार्केट के व्यापारियों को हमीपत्र के लिए नोटीस जारी किये गये. 5 मई तक व्यापारियों से यह हमीपत्र मांगे गये थे. इनमें से जवाहर गेट व्यापारी संकुल के 25 प्रतिशत व्यापारियों ने हमीपत्र नोटीस को प्रतिसाद दिया. शेष व्यापारियों ने इसके लिए समय बढाकर मांगा. वहीं बडनेरा के महात्मा फुले संकुल के दुकानधारकों ने मनपा को हमीपत्र सौंप दिये है.
राज्य सरकार के बजेट अधिवेशन में मनपा के व्यापारी संकुल के दुकानों का किराया नये सिरे से निर्धारित करने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद दुकानों के किराये के रेट निर्धारित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया. संबंधित समिति जो रेट तय करेंगी, वह रेट मान्य रहेंगे, ऐसा हमीपत्र व्यापारियों को लिखकर देना है. लेकिन इसके लिए व्यापारी वर्ग तैयार ही नहीं दिख रहा. जिससे नियमानुसार आगे की कार्रवाई करने के लिए मनपा प्रशासन का नियोजन शुरु रहने की जानकारी भी बाजार व लायसेंस विभाग द्बारा दी गई.