अमरावती

व्यापारियों ने मांगा 10 दिन का वक्त

प्रियदर्शनी मार्केट में किराया वृध्दि का मामला

अमरावती/दि.5 – राज्य सरकार के निर्देश के बाद महानगर पालिका में शहर के कुछ व्यापारी संकुल के दुकानों का किराया बढाने का फैसला आमसभा में लिया था. जिसके कारण जिन दुकानों की लिज समाप्त हो चुकी है, उन व्यापारियों को नोटीस जारी कर जवाब देने के निर्देश कुछ ही दिन पहले खत्री मार्केट के व्यापारियों को तत्कालीन निगमायुक्त व्दारा कार्यालय बुलाकर जवाब मांगा था. उस समय प्रिदर्शनी मार्केट के व्यापारियों को भी नोटीस जारी की गई थी, इस मामले में व्यापारियों ने अपना जवाब देने के लिए 10 दिनों का समय मांगा है.
इस वजह से अब इस मामले की सुनवाई आगामी 14 जनवरी को होगी. वहीं खत्री व्यापारी संकुल के मामले में भी सभी दस्तावेजों की मांग की गई है. इसपर सभी ने मनपा आयुक्त को सभी दस्तावेज सौंप दिये है. बता दें कि, मनपा व्दारा लिये गए किराये वृध्दि के फैसले के बाद व्यापारियों में काफी नाराजी है. मगर सरकार के निर्देश के कारण प्रशासन ने सभी व्यापारियों को नोटिस जारी कर तत्काल अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है. प्रियदर्शनी मार्केट के व्यापारियों की ओर से सुधीर खेमचंदानी ने मनपा में अपना पक्ष प्रस्तुत किया. जयस्तंभ चौक स्थित इस मार्केट में 120 दुकानें बताई जा रही हैं. फिलहाल व्यापारियों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं.

Related Articles

Back to top button