अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

व्यापारियों की बाइक पुल से गिरी, दो घायल

पथ्रोट में नंदनवन कॉलोनी की घटना

पथ्रोट/ दि. 20- परतवाडा के व्यापारी अपने सहयोगी के साथ बाइक से अंजनगांव जाते समय नंदनवन कॉलोनी के पास स्थित पुल के नीचे गिर जाने से दोनों ही जख्मी हो गये. घनश्याम खंडेलवाल और दीपक गणोरकर घायलों के नाम है.
घनश्याम खंडेलवाल गत 15 वर्षो से प्रत्येक मंगलवार को वसूली के लिए अपनी बाइक से अंजनगांव जाते हैं. उनके साथ मंगलवार को दीपक गणोरकर थे. अचानक उनकी बाइक पुल से नीचे गई. जिससे दोनों को काफी अंदरूनी चोटें आयी है. लोगों ने पहुंचकर बाइक व घायल खंडेलवाल व उनके साथी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

Back to top button