अमरावती

गो.सी. टोम्पे महाविद्यालय में परंपरागत वस्त्र परिधान प्रदर्शनी

वस्त्रशास्त्र विभाग का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.15– स्थानीय गो.सी. टोम्पे कला व वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय में कम्युनिटी कॉलेज अंतर्गत वस्त्रशास्त्र विभाग व्दारा परंपरागत वस्त्र परिधान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. टेक्सटाईल क्षेत्र में विद्यार्थी आगे बढे इस उद्देश्य को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यापीठ अनुदान आयोग नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुखदेव थोरात ने किया. इस अवसर पर डॉ. सुखदेव थोरात ने कहा कि विद्यार्थियों ने भारत की परंपरागत वस्त्र परिधान परंपरा से अवगत रहना चाहिए और इस तरह की परंपरागत वस्त्र परिधान प्रदर्शनी का हमेशा आयोजन किया जाना चाहिए.
प्रदर्शनी को डॉ. अनिल सूर्यवंशी प्रा. बी.पी. सुलाखे, वाणिज्य महाविद्यालय बार्शी सोलापुर ने भेंट दी और स्वयं रोजगार निर्माण करने वाले अभ्यासक्रम में विद्यार्थियों को प्रदेश लेने का आवाहन भी किया. उसी प्रकार संस्था सचिव भास्कर टोम्पे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, संस्था सदस्य व भूगोल विभाग प्रमुख विजय टोम्पे ने भी प्रदर्शनी को भेंट देकर विद्यार्थियों से प्रदर्शनी का लाभ लेने का अनुरोध किया. प्रदर्शनी को सफल बनाने हेतु डॉ. मंगेश अडगोकार, डॉ. आशुतोष राजगुरे, सारिका बरवे, राणी इंगोले ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button