* दैनिक अमरावती मंडल है आयोजन का मीडिया पार्टनर
* सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल का यह 76 वां वर्ष
अमरावती / दि. 17– विगत 75 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत स्थानीय सराफा परिसर स्थित कालाराम मंदिर में श्री सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल द्वारा इस बार भी भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया है. इस वर्ष इस आयोजन में दैनिक अमरावती मंडल मीडिया पार्टनर है तथा अमरावती मंडल के मीडिया पार्टनरशीप में यह आयोजन भव्य-दिव्य स्वरुप के साथ विगत 3 दिनों से चल रहा है.
सराफा परिसर स्थित कालाराम मंदिर में आयोजित होने वाले गरबा रास की अपनी कई अनूठी विशेषताएं हैं तथा प्रतिवर्ष इसकी विशेषताओं में बढोत्तरी होती है. यहां नगाडा पर वादयवृंद के साथ गरबा गायक प्रस्तुति देते हैं और गरबा रास खेला जाता हैं. आसपास इमारतें होने और सभा मंडप होने से यहां संगीत का नाद देखने वालों का भी उत्साह बढा देता हैं. लोग आनंदित होकर थिरकने लगते हैं. बडी बात है कि इस मंडल की स्थापना मातृशक्ति ने की थी और अब सक्करसाथ परिसर निवासी गुजराती व मारवाडी समाज के युवाओं ने इस परंपरा को आगे बढाते हुए इसे नये आयाम दिए हैं. यहां पर आयोजित गरबा रास में किरीटभाई गढिया, डॉ. प्रीति गोटी, कान्हा बगडाई, भाईलाल सोमैया, अमित लखतरिया, ललितभाई व अन्यों द्बारा गरबा गीतों की प्रस्तुति दी जाती है. वहीं नगाडा पर प्रतीक आडतिया, दीपक सोमैया, दर्शन कलंत्री, दिनेश सोमैया, जीतेश सोमैया, किरीट ठक्कर आदि तालमेल बढाते हैं. एक सेे बढकर एक गरबा गीतों की प्रस्तुति पर सैकडों युवक और युवती थिरकते हैं. माता के प्रति अपनी श्रध्दा और भक्ति को प्रस्तुत करते हैं.
श्री सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल के वरिष्ठ सभासदों में सर्वश्री दिनेश सोमैया, सुनील गोयनका, किरीट ठक्कर, हितेश खडेकर, किरीट गढिया, नितिन अन्नम, प्रवीण धानक, मनोज धानक, राजेंद्र चांडक, उमेश चांडक, सीए दामोदर खंडेलवाल, जीतेश सोमैया,भाविन राजा, दीपक गोयनका, हिमांशु बाविशी, देवेश सरवैया, सुदर्शन चांडक, सुरेश पांडे, राजीव उपासने, देवेंद्र ठाकुर, प्रमोद पुरोहित, रितेश चांडक,मनीष प्रयाल, भरत शर्मा, अमित उर्फ बब्बूभाई मोतीवाला, शरद गोेहिल, जिग्नेश ठक्कर, रमेश सोमैया, गौरव देवडिया, धमेंद्र मुणोत का समावेश है. युवा सभासदों में वर्धमान मुणोत, पराग सोमानी, सौरभ डागा, राम पाटिल, अमन गोयनका, यश देवडिया, अनिल शर्मा, अमन थडेसर, कार्तिक बुच्चा, आकाश पांडे, देवेश वजीर, रौनक कलंत्री, अनुज कलंत्री, नितिन सेवक, नकुल डाबी, रौनक जाजू आदि अनेक का समावेश है.
* रास प्रेमियों पर जल की फुहार
इस गरबा मंडल में पारंपरिक वाद्य-गायन पर शालीन गरबा रास होता हैं. लडके-लडकियों का अलग- अलग राउंड होता है. इसी में नई कडी जोडते हुए आकाश गुप्ता की कल्पकता से गरबा रास करनेवालों पर शीतल जल की फुहार की जाती है. ऐसे ही पंडाल में पंखों की भी व्यवस्था हैं. गरबी के ऊ पर सजाया गया झूमर भी सभी को आकृष्ट कर रहा है. जिसे युवा टीम ने हाथों से बनाया हैं.
* शहर में 15 स्थानों पर रास गरबा में अमरावती मंडल है मीडिया पार्टनर
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर में 40 से अधिक स्थानों पर पारंपारिक तथा करीब 8 स्थानों पर कमर्शियल गरबा का आयोजन चल रहा है. जिसमें से करीब 15 स्थानों पर दैनिक अमरावती मंडल द्बारा मीडिया पार्टनर की जिम्मेदारी उठाते हुए गरबा के आयोजन को व्यापक व भरपूर कवरेज दिया जा रहा है. खास बात यह है कि, साल दर साल दैनिक अमरावती मंडल को मीडिया पार्टनर बनाने की इच्छा रखने वाले गरबा मंडलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. क्योंकि ऐसे गरबा आयोजनों से जुडी हर छोटी-बडी खबर को दैनिक अमरावती मंडल में भरपूर स्थान मिलता है और गरबा मंडलों की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है. ऐसे में शहर व जिले सहित संभाग के पाठकों तक अमरावती मंडल की पहुंच को देखते हुए गरबा के आयोजन अमरावती मंडल को अपना मीडिया पार्टनर बनाने हेतु पहली प्राथमिकता देते है.