अमरावतीमहाराष्ट्र

कालाराम मंदिर में पारंपारिक गरबा रास का प्रारंभ

देवी की मूर्ति ने किया मुग्ध

* सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल
* पंडाल में सजा झूमर भी आकर्षण का केंद्र
अमरावती/दि 4– शहर के प्राचीन गरबा रास आयोजनों में गिने जाते और आज भी प्रत्यक्ष गरबा गीतों के गायन एवं ढोल-नगाडा पर वादन के साथ होते गरबा रास के लिए प्रसिद्ध कालाराम मंदिर स्थित सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल में 3 अक्तूबर से गरबा रास की नवरात्रि आरंभ हो गई. इस वर्ष की मूर्ति को दिए गए नए कलेवर एवं भोले शंकर तथा उनके त्रिशूल की पार्श्वभूमि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उल्लेखनीय है कि, पहले ही दिन गरबा रास प्रेमियों, युवक-युवतियों का रेला उमड पडा था. दोनों के दो-दो रास गरबा गीतों पर एवं नगाडे की थाप पर हुए. पहले ही दिन का अंदाज जोरदार रहने से आनेवाले दिनों में यहा की नवरात्रि एवं गरबा रास अत्यंत भक्तिभाव के साथ-साथ श्रद्धा से परिपूर्ण रहने की झलक मिली. गरबा गीतों की प्रस्तुति डॉ. प्रीति रावल, किरीटभाई गढिया, कान्हा बगडाई, अनुष्का चावडा, ललितभाई चेतवानी, चंद्रकांतभाई पोपट, निधि सोमय्या ने दी. नगाडा पर दिनेश उर्फ भाईलाल भाई सोमय्या, दीपकभाई सोमय्या, प्रतीकभाई आडतिया ने साथ दिया. उसी प्रकार सिंथेसाईजर पर महेश गुप्ता रहे.
कालाराम मंदिर का गरबा 77 वर्षों से आयोजित हो रहा है. यहां भक्तिभाव से माता रानी की गरबा रास के माध्यम से अर्चना, उपासना की जाती है. नगर के अनेक गणमान्य मंडल से जुडे हैं. इस वर्ष आकाश गुप्ता और आकाश पांडे द्वारा बनाया गया झूमर सभी को मुग्ध कर गया. उसी प्रकार यहां के पंडाल में गरबा रास खेलने वालों के लिए पंखे आदि का भी प्रबंध किया गया है. नगर के अनेक प्रतिष्ठान यहां के सहर्ष प्रायोजक बने हैं.
राम पाटिल, पीयूष गांधी, राज पाटिल, रौनक सेवक, अनिल शर्मा, सौरभ डागा, अमन गोयनका, रौनक जाजू यश देवडिया, साई गुरव, वेदांत उपासने, आदित्य उपासने, आराध्य उपासने, सागर खंडेलवाल, गोपाल सोमाणी, अनुज गोयनका, रवि सोनी, मिथिलेश कलंत्री, नकुल डाबी, अंकुश पिंजरकर, आकाश पांडे, आकाश गुप्ता, नितिन सेवक, बडा बासाब राजेंद्र चांडक, संजय वैष्णव, हर्ष सोमाणी, राजू उपासने, चिंतन ठक्कर, सिद्धार्थ मोहने, दर्शन पनिया, शिवम पाटिल, सत्यम पाटिल, प्रशांत सोमाणी, परेश सोमाणी, आकाश कलंत्री, संजय मुथा, अतुल शर्मा, निर्मल मुणोत, भरत शर्मा, घनश्याम सोनी, इशांत कोचर, मेहुल देसाई, कन्हैया बागडी, राजेश विंचुरकर, प्रतीक आडतिया, मंगेश मिटकरी, कार्तिक बुच्चा, अभिषेक, सुमीत शर्मा, सुमीत तिवारी, दीपक सरवैया, महेंद्र चांडक, विजय रावल, श्याम उपासने, जीतेश सोमय्या, दीपक सोमय्या आदि अनेक आयोजन में सहकार्य कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button