अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भक्तिधाम में पारंपारिक गरबा रास सजेगी

लोहाणा युवक मंडल और जलाराम सत्संग मंडल का आयोजन

अमरावती/दि. 2 – बडनेरा रोड के भक्तिधाम मंदिर परिसर में पारंपारिक रास गरबा का आयोजन कल से 9 दिनों तक रहेगा. यह आयोजन जलाराम सत्संग मंडल और लोहाणा नवयुवक मंडल द्वारा संयुक्त रुप से हो रहा है. आयोजन का यह 25 वां वर्ष होने की जानकारी युवक मंडल के अध्यक्ष जयेशभाई सेठीया ने बताया कि, निश्चित ही रजत जयंती वर्ष में कुछ विशेष रहेगा. आयोजन में बडी संख्या में माता रानी के भक्त विशेष कर लोहाणा समाज के बंधु-भगिनी उत्साह से सहभागी होते हैं. पुलिस प्रशासन की अनुमति के अनुसार यहां गरबा रास के माध्यम से माता रानी की भक्ति, आराधना की जाती है. जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल और समस्त मंडल इस आयोजन में सम्मिलित है.
* परंपरा का अनुपालन
यहां के रास गरबा आयोजन में परंपरा का संपूर्ण रुप से अनुपालन होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, नगाडा वादन और गरबा गीतों का गायन यहां की विशेषता है. नगाडा पर शैलेशभाई आडतिया, केतन सेठीया, गायक ललितभाई छतवानी, चंद्रकांतभाई पोपट, कन्हैया बगडाई, अनुष्काबेन चावडा, नीकिताबेन धुवाविया, डॉ. प्रीति रावल और अन्य गायकों को सुंदर साथ देते हैं. ऑर्गन पर खंडारेजी, ऑक्टोपैड पर ब्रजेश खंडारे होते हैं. युवक मंडल के अध्यक्ष जयेश सेठीया के साथ सचिव सागर रायचुरा, कोषाध्यक्ष हीरल अढिया, प्रकल्प प्रमुख कमलेश कारिया, तुषार पोपट, जिगर सेता आदि सहित समस्त मंडल पदाधिकारी व सदस्य गरबा रास आयोजन को सफल कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button