अमरावतीमहाराष्ट्र

पारंपरिक स्वर्ण आभूषण ग्राहकों के विश्वास की बनेंगे पहली पसंद

विधायक सुलभा खोडके ने जताया विश्वास

अमरावती/दि.24-गहनें यानी महिलाओं को सबसे प्रिय और अनमोल आभूषण है. पुरुषों और बच्चों के लिए कुछ खास आभूषण होते है. विशेष दुर्लभ धातू से बने आभूषण बेहद खास होते है. ऐसे में अमरावती में श्रीनिवासा कॉम्प्लेक्स, ग्राउंड फ्लोअर व पहली मंजिल, राजकमल चौक के पास, बडनेरा रोड अमरावती में रविवार 23 फरवरी को शुभारंभ हुए भव्य मलाबार गोल्ड अँड डायमंडस यह प्रतिष्ठान तथा प्रतिष्ठान में उपलब्ध पारंपरिक आभूषण ग्राहकों के विश्वास की पहली पसंद बनेंगे, यह विश्वास विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रही थी. इस अवसरपर मलाबार गोल्ड अँड डायमंडस प्रतिष्ठान के आशीष जोशी व सहयोगी मान्यवरों की ओर से विधायक सुलभा खोडके का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.

 

Back to top button